PATNA: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर वार्षिक परीक्षा-2018 का फॉर्म आठ जनवरी को विलंब शुल्क के साथ स्वीकार करेगी। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि कुछ छात्र-छात्राएं परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित हैं। छूटे हुए छात्र-छात्राओं का परीक्षा शुल्क विलंब दंड के साथ चालान के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा। यह अंतिम मौका है। इसके बाद भी विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह जाते हैं तो संबंधित प्राचार्य को चिह्नित कर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। संस्थान की मान्यता रद करने पर भी विचार किया जा सकता है। इन विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड 10 जनवरी को वेबसाइट ((www.srsec.bsebbihar.com) पर उपलब्ध होगा। वहीं, अन्य परीक्षार्थियों के प्रैक्टिकल प्रवेश पत्र में सुधार के लिए पोर्टल सोमवार तक खुला रहेगा.त्रुटि वाले प्रवेश पत्र में आवश्यक सुधार कर इसे 10 जनवरी को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा.प्रैक्टिकल परीक्षा 11 से 25 जनवरी के बीच विभिन्न सेंटरों पर आयोजित की जाएगी।