- अपराधियों के पास से दो पिस्तौल, सात गोली, चार मोबाइल, दो बाइक व सात हजार रुपए हुए जब्त

- राहुल और पिंटू सिंह हत्याकांड में थे शामिल

PATNA

: खाजेकलां थाना की पुलिस ने मंगल तालाब के पास से रविवार सुबह करीब चार बजे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, सात गोली, चार मोबाइल, दो बाइक और सात हजार रुपए किया। पुलिस ने बताया कि चारों अपराध करने की योजना बनाने के लिए जुटे हुए थे। गिरफ्तार अपराधियों ने खाजेकलां में राहुल और आलमगंज में ¨पटू सिंह हत्याकांड का खुलासा किया। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, लूट, रंगदारी के मामले दर्ज हैं।

एक लाख की दी थी सुपारी

एएसपी मनीष कुमार के अनुसार, गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के बाद बताया कि जेल में बंद शराब माफिया जयकांत राय घघा गली में 11 मई की रात राजू उर्फ गजनी की हत्या का बदला लेने के लिए मंगलतालाब पानी टंकी के रंजन कुमार को एक लाख की सुपारी दी थी। इसके बाद रंजन ने राहुल की हत्या के लिए आलमगंज थाना क्षेत्र के मछुआ टोली निवासी मोहम्मद राजा, मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के राजा कुमार तथा दो अन्य से संपर्क किया। 21 जून की दोपहर राजा कुमार एफजेड बाइक चला रहा था और सुपारी किलर मोहम्मद राजा पीछे बैठा था। बाइक से दोनों राजा घघा गली पहुंचे.घर के समीप ही राहुल को बाइक पर पीछे बैठा देख मोहम्मद राजा तीन गोली मारकर राहुल की हत्या कर दी। मोहम्मद राजा ने बताया कि 23 फरवरी को आलमगंज में ¨पटू सिंह की हत्या गोली मारकर की थी।