- पानी की तेज धार में बह गयी महिला और दो बच्चियां

PATNA/BUXAR: बक्सर जिले में शनिवार को दो अलग-अलग घटनाओं में बाढ़ में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई। चक्की प्रखंड के चंदा गांव की घरभरनी देवी (म्0 वर्ष), बीरेन्द्र यादव की पुत्री रूखी कुमारी (क्ब् वर्ष) और टूनटून यादव की पुत्री रम्भा कुमारी (क्ख् वर्ष) खेत में काम करने जा रही थी। बलुही मैदान के पास तेज धार में बह गईं। वहीं, कृष्णाब्रह्म थाना के धर्मावती नदी की तेज धार में बहकर सुरेश यादव(फ्भ्) की मौत हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बलुही मैदान से नुआंव नहर की ओर जानेवाली सड़क पर बाढ़ का पानी आने से कटाव हो गया है। जिसकी जानकारी तीनों को नहीं थी। एक दिन पहले तीनों ने घुटने भर पानी में उसी रास्ते पार किया था। शनिवार की सुबह खेत में काम करने जाते समय तीनों डूब गई। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तीनों शव को नहर से बाहर निकाला गया।

गोताखोरों ने निकाला शव

चक्की के सीओ राकेश सिंह ने बताया कि तीनों मृतकों के परिजनों को आपदा विभाग की तरफ से चार-चार लाख का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, कृष्णाब्रह्म थाना अंतर्गत धर्मावती नदी पर बने पुल को पार करने के क्रम में राजनारायण यादव का पुत्र सुरेश तेज धार में बह गया। शव गोताखोरों ने बाहर निकाला। मृतक चक्की प्रखंड के लक्ष्मण डेरा गांव का रहने वाला था।