पटना (ब्यूरो)। पटना वीमेंस कालेज में 2024 के नए सत्र से चार वर्षीय नए कोर्स की पढ़ाई शुरू की जाएगी। ऐसे चार नए कोर्स हैं, जिसकी मदद से छात्राएं करियर में कई नए मौके तलाश पाएंगी। 12वीं के बाद बीएससी आनर्स इन डाटा साइंस एंड एनालिटिक्स, बीएससी इन एआई एंड मशीन लर्निंग, बैचलर इन फैशन डिजाइङ्क्षनग, बैचलर आफ कामर्स प्रोफेशनल्स जैसे कोर्स में थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल के माध्यम से करियर बनाने के नए मार्ग प्रशस्त होंगे। बीएससी के तहत डाटा साइंस एंड एनालिटिक्स तथा एआई एंड मशीन लर्निंग की चार साल की पढ़ाई कर छात्राएं एआइ विशेषज्ञ व विज्ञानी, डाटा इंजीनियर, डाटा विज्ञानी, मशीन लर्निंग इंजीनियर, रिसर्च विज्ञानी, रोबोटिक्स विशेषज्ञ जैसे क्षेत्रों में करियर बना सकेंगी। हालांकि, इन दोनों विषयों की पढ़ाई के लिए वैसे छात्र ही आवेदन दे सकेंगे जिन्होंने 12वीं में गणित विषय के साथ पढ़ाई की हो।
चार वर्ष यानी आठ सेमेस्टर के साथ बैचलर इन फैशन डिजाइङ्क्षनग की पढ़ाई से छात्राओं को भविष्य मे रचनात्मक कलाओं को प्रदर्शित करने का बेहतर अवसर मिलेगा। हालांकि इससे पूर्व कालेज में इसकी डिप्लोमा की पढ़ाई होती थी, नए सत्र से बैचलर डिग्री लेने की इच्छुक छात्राएं आवेदन दे सकती हैं।