पटना (ब्यूरो)। साइबर थाने की पुलिस इन सभी मामलों में केस दर्ज कर छानबीन में जुटी है।
ठगों ने बिजली बिल के नाम पर राजेंद्र नगर निवासी ललिता ङ्क्षसह के खाते से 99 हजार की ठगी कर ली और कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी विशाल कुमार के क्रेडिट कार्ड से 2.73 लाख रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिया गया। वहीं राजेश कुमार का एसपी वर्मा रोड पर कंप्यूटर का कारोबार है। उनके पास एक अंजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली की एक कंपनी में काम करने की बात कहीं और एलईडी टीवी की डीलरशिप का प्रस्ताव रखा। उसकी बातों में आकर पीडि़त 2 लाख 21 हजार रुपये उसके बताए हुए बैंक में जमा कर दिया। उन्हें तब ठगी का एहसास हुआ जब न तो डिलरशिप मिली और न ही कोई टीवी उनके पास भेजा गया। इसी तरह रूपसपुर निवासी राहुल रंजन को विदेशी मुद्रा कारोबार में निवेश और मुनाफा का लालच देकर 2 लाख 65 हजार हजार रुपये ठग लिए गए।