पटना (ब्यूरो)। दोनों बाप-बेटा संगठित तौर पर इस धंधे में जुटे हुए थे। गांजा की सप्लाई के लिए बकायदा उन्होंने छोटी पैकेजिंग मशीन भी खरीद रखी थी। जिसमें छोटी-छोटी पुडिय़ा बनाकर फिर उसे शहर में सप्लाई करते थे। इसके अलावा वे शराब के धंधे में भी शामिल थे। शराब के लिए भी उन्होंने एक नए आइडिया के तहत छोटी स्प्राइट की बोतल में शराब भरकर उसे शहर में कस्टमर तक पहुंचाया जाता था।
गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
12 जनवरी को पटना के एसपी इस्ट को इस बारे में जानकारी मिली थी। जिसके बाद इस मामले में मेहदीगंज थाना को कार्रवाई करने के लिए कहा गया। जिसके बाद पिता आस्थानंद प्रसाद सिंह और बेटा शिवम राज को अरेस्ट किया गया।
एक किलो गांजा बरामद
जब आस्थानंद प्रसाद सिंह के घर पर छापेमारी की गई तो वहां से पुलिस को एक किलो 332 ग्राम गांजा के अलावा इलेक्ट्रॉनिक तराजू और लोहा का कांटा भी मिला है। इसके अलावा देशी और विदेशी शराब की कुछ बोतले भी मिली है। जिसे स्प्राइट की बोतल में भरकर रखा गया था।