एक वीक के अंदर अतिक्रमण से हट जाए वरना होगी कार्रवाई

PATNA: पटना नगर निगम में इंक्रोचमेंट को लेकर एक फरमान जारी किया गया है। पटनाइट्स ने अतिक्रमण करने में सारे नॉ‌र्म्स तो तोड़े ही नाले के ऊपर पार्किंग भी बना डाला। अब जब अतिक्रमण क्लियर किया जा रहा है, तो नगर निगम के सामने एक साथ कई परेशानी आ रही है। कंकड़बाग, राजेंद्र नगर एरिया में यह परेशानी काफी बढ़ गई है। हर घर के सामने से निकलने वाला नाला के उपर ही लोगों ने पार्किंग बना दी है। इस वजह से नाला बंद हो गया है। निगम कमिश्नर जय सिंह ने फरमान जारी किया है कि एक वीक के अंदर अगर अतिक्रमण एरिया से हटाया गया, तो उनके बिल्डिंग के उपर कार्रवाई की जाएगी। निगम ने लोगों को अगाह किया है कि यदि अतिक्रमण नहीं हटा तो उनका होल्डिंग टैक्स दोगुना कर दिया जाएगा, जो फाइन के रूप में लिया जाएगा। जानकारी हो कि पिछली बारिश में जलजमाव की वजह से राजेंद्र नगर एरिया में लोगों को काफी परेशानी हुई थी। लगातार यह कहा जा रहा है कि राजेंद्र नगर के तमाम लिंक नाले को लोगों ने बंद कर दिया है। इस वजह से परेशानी बढ़ रही है।