पटना(ब्यूरो)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को यहां मंजू सिन्हा परियोजना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूली छात्राओं को खूब मेहनत से पढऩे और भविष्य में नाम उज्जवल करने को प्रेरित किया। छात्राओं को पढ़ाई में कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए शिक्षकों की कमी शीघ्र पूरी करने को कहा। भवन के रख रखाव में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया। मौके पर मुख्यमंत्री के बड़े भाई सतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन ङ्क्षसह, मंत्री संजय झा, विधायक अनिरुद्ध यादव, पूर्व विधान पार्षद रामचंद्र भारती समेत आयुक्त कुमार रवि, डीएम डा। चंद्रशेखर ङ्क्षसह, एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा आदिक मौजूद रहे।

सीढ़ी घाट का किया निरीक्षण, याजी मेमोरियल और अपने घर भी पहुंचे

विद्यालय से निकलने के बाद मुख्यमंत्री सीढ़ी घाट स्थित राधे कृष्ण मंदिर गए। इसके बाद गंगा चैनल का निरीक्षण किया और साथ रहे विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। गंगा रिवर फ्रंट के साथ गंगा की धारा निरंतर बनी रहे, इसे लेकर मुख्यमंत्री ने जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री याजी मेमोरियल पहुंचे और अमर सेनानी पंडित शीलभद्र याजी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद अपने घर तक पैदल पहुंचे। रास्ते में स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री को विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकार संगठन के राष्ट्रीय नेता सत्यानंद याजी और ग्रामीण साथ रहे।

देश का नेता कैसा हो, नीतीश बाबू जैसा हो, के नारे लगे

मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना पर स्थानीय लोगों की उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस बल के पसीने छूट गए। लोग उनकी एक झलक पाते ही नारा लगाने लगते, Óदेश का नेता कैसा हो, नीतीश बाबू जैसा होÓ। कुछ लोग Óदेश का पीएम बख्तियारपुर का लाल बनेगाÓ आदिक नारे लगाते भी दिखे।

स्थानीय पत्रकारों को डाक बंगला में बैठने की जगह मिलेगी

विद्यालय के कार्यक्रम के समापन के बाद बाहर निकलने के दौरान सीएम मीडिया के मुखातिब हुए। इस दौरान स्थानीय पत्रकारों ने सीएम से डाक बंगला में पत्रकारों को बैठने के लिए एक कमरा दिलाने की मांग की। इस पर सीएम ने साथ रहे डीएम को शीघ्र व्यवस्था करने की बात कही।