पटना ब्यूरो।कराटे के अलग-अलग इवेंट के दौरान वीरता और जोश से भरे ऐसे इवेंट में मगध महिला कॉलेज की स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। यह मौका रहा सोमवार को मगध महिला कॉलेज में एनुअल स्पोट्र्स के आयोजन का। इससे पहले स्पोर्टिंग इवेंट की शुरुआत में गल्र्स स्टूडेंट्स ने ग्रुप डेमो किया। जिसमें 'सशक्त महिला, सशक्त भारत की थीम पर सभी ने पिरामिड शेप में एक-दूसरे के उपर चढ़कर शानदार बैलेंस किया। साथ ही टॉप पर इंडियन फ्लैग वेव करते हुए दर्शकों में उमंग और जोश भर दिया।
मार्च पास्ट किया
स्पोट्र्स-डे की औपचारिक शुरुआत फ्लैग होस्टिंग के साथ की गई। चीफ गेस्ट प्रमंडलीय आयुक्त पटना कुमार रवि, पटना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ। केसी सिन्हा और कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। नमिता कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया। फ्लैग होस्टिंग प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने की और गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। उद्घाटन के बाद एनसीसी लेजियम, रेनबो, पीटी एवं कराटे के प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट किया। सभी गेस्ट का वेलकम करते हुए प्रिंसिपल डॉ। नमिता कुमारी ने कहा स्टूडेंट्स लाइफ में पढाई के साथ खेलकूद के महत्व के बारे में अपनी बातें शेयर की। उन्होंने कहा कि ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए खेलकूद में भाग लेना बहुत जरूरी है।
पूर्व चैम्पियन ने जलाई मशाल
कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। ममता ने प्रतिभागियों को खेलकूद की शपथ दिलाई। कॉलेज की भूतपूर्व चैम्पियन शालू कुमारी ने मशाल प्रज्ज्वलित किया। एमएससी सेमेस्टर एक रसायन शास्त्र की यह स्टूडेंटस इस साल की कॉलेज चैम्पियन भी है। प्रतियोगिता के आरंभ में 100 मीटर दौड़ एवं 400 मीटर दौड़ की प्रतियोगिताएं हुई। इसके बाद लेजियम योग, रेनबो पीटी एवं कराटे समूह का प्रदर्शन हुआ। कार्यक्रम की समाप्ति जम्बल मार्ट पास्ट से हुई। वीसी डॉ। केसी सिन्हा ने कहा कि खेल वह माध्यम है जिसकी अवहेलना करके विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास नहीं हो सकता है। इसलिए ज्ञान -विज्ञान के इस युग में खेलकूद का यह आयोजन स्टूडेंट्स के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
एनसीसी ने भी किया मार्च पास्ट
कॉलेज की एनसीसी गल्र्स ने भी मार्च पास्ट किया। सभी अपने ड्रेस कोड में ग्राउंड पर कदमताल किया और साथ में भारत के सांस्कृतिक परिधानों में गल्र्स भी ग्राउंड में मार्च पास्ट किया। कॉलेज की स्टूडेंट्स अपने-अपने ग्रुप फ्लैग के साथ कतारबद्ध होकर पास्ट में पार्टिसिपेट किया.
विजेताओं को मिला पुस्कार
खेलकूद की विजेताओं को प्रिंसिपल के द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया। विभिन्न समूहों द्वारा प्रतियोगिता में कराटे के प्रथम पीटी को द्वितीय एवं लेजियम का तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। समारोह की समाप्ति इंटर कॉलेज खेलकूद परिषद के अध्यक्ष डॉ। सुरेंद्र कुमार प्रसाद द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। इस समारोह में कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल प्रो। डॉली सिन्हा एवं पटना यूनिवर्सिटी के डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो। अनिल कुमार भी उपस्थित रहे.