पटना ब्‍यूरो। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन(सीआइएससीइ) की ओर से सोमवार को इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आइसीएसइ)10वीं और (आइसएसी)12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया। राज्य में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में छात्राओं का जलवा कायम रहा। 10वीं में 99.68 प्रतिशत व 12वीं में 99.38 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुये हैं। 10वीं में बिहार का रिजल्ट पिछले साल की तुलना 0.18 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले साल 10वीं में 99.50 प्रतिशत सफल हुये थे। वहीं 12वीं का रिजल्ट भी पिछले साल की तुलना में 2 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले साल 12वीं में 97.38 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुये थे। इस बार बिहार से 12वीं में 99.38 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुये हैं। इस बार राज्य से 10वीं में 99.74 प्रतिशत छात्रा और 99.62 प्रतिशत छात्र सफल हुये हैं। वहीं 12वीं में 99.54 प्रतिशत छात्रा और 99.03 प्रतिशत छात्र सफल हुये हैं। राज्य से 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 5,851 विद्यार्थी शामिल हुये थे। इनमें 3174 छात्र और 2677 छात्रा परीक्षा में शामिल हुये थे। वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य से कुल 967 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुये। इनमें 309 छात्र और 658 छात्रा परीक्षा में शामिल हुये थे। 10वीं में राज्य से 19 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में असफल हुये हैं। इनमें 12 छात्र और सात छात्राएं शामिल हैं। वहीं 12वीं में राज्य से छह विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में असफल हुये हैं। इनमें तीन छात्र और तीन छात्राएं शामिल हैं।

एससी वर्ग का 10वीं में 99.17 प्रतिशत और 12वीं में 100 प्रतिशत रहा रिजल्ट
राज्य में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 241 विद्यार्थी एससी कटेगरी में शामिल हुये थे। इनका रिजल्ट 99.17 प्रतिशत रहा। 91 विद्यार्थी एसटी के शामिल हुये इनका रिजल्ट 98.90 प्रतिशत रहा। वहीं ओबीसी के 2277 स्टूडेंट शामिल हुये थे। इनका पास प्रतिशत 99.69 प्रतिशत रहा। वहीं 12वीं में 39 स्डूडेंट एससी कटेगरी के शामिल हुये थे। इनका रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। पिछले साल भी एससी वर्ग का 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा था। इसके अलावा 12वीं में 27 स्डूटेंट एससी के शामिल हुये इनका रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। वहीं ओबीसी 323 स्टूडेंट शामिल हुये थे। इनका पास प्रतिशत 99.07 प्रतिशत रहा।

-मुस्कान कुमारी, 94.80 प्रतिशत अंक के साथ बनी स्कूल टॉपर
पटना सिटी स्थित जीसस एंड मेरी एकेडमी, 10 क्लास में शत प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल होकर स्कूल का नाम रौशन किए हैं। दसवी बोर्ड में 96.40 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान पर मुस्कान कुमारी, 94.80 प्रतिशत अंक के साथ इशांत दूसरे स्थान पर, 93.40 प्रतिशत अंको के साथ राहुल राज तीसरे स्थान पर, 92.00 प्रतिशत अंक के साथ आर्यन राज चौथे स्थान पर , 90.80 प्रतिशत अंक के साथ जीनत फातिमा पांचवें स्थान एवं 90.00 प्रतिशत अंकों के साथ रियांश रजनीश एवं मिताली कुमारी छठवें स्थान पर अपना परचम लहराया। इसके साथ ही इशांत जिसने की इंडिया लेवल पर केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय में 100 में 100 अंक प्राप्त किया एवं अपने विद्यालय जीसस और मैरी एकैडमी और पटना सिटी वासियो का नाम रोशन किया.अधिकतम बच्चों ने भी 80 से 90 प्रतिशत के बीच में प्रथम श्रेणी प्राप्त कर पटना सिटी का गौरव तो बढ़ाया ही, साथ ही विद्यालय को भी गौरवान्वित