पटना (ब्यूरो)। उनके ज्वेलरी के कारखाना यानी मेकिंग रूम में काम करने वाला बंगाल का कारीगर 18 कैरेट का 510 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया है। इस मामले में आदित्य कुमार की ओर से कदमकुआं थाना में केस दर्ज कराया गया है।
बंगाल का है आरोपी सहदेव कमीला
आरोपित की पहचान पश्चिम बंगाल के पूरब मेदनी हेंरिया निवासी सहदेव कामीला के रूप में हुई है। आदित्य की लिखित शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को प्राथमिकी कर ली है। थानेदार कुंदन कुमार ने बताया कि आरोपित से जुड़े अहम सुराग हाथ लगे हैं। वह जल्द गिरफ्त में होगा.
बताया जाता है कि पटेल नगर निवासी आदित्य कुमार की बाकरगंज कलामंच में अशिता ज्वेलरी नामक सोने के आभूषण का कारखाना है। यहां सहदेव कामीला, जयदेव कामीला, सिवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पुराना बाजार निवासी आदित्य सोनी और कोलकाता के मेदनीपुर निवासी प्रवीर सावंत बतौर कारीगर काम करते हैं। सोमवार की भोर में लगभग चार बजे सहदेव साथ सो रहे दो कारीगरों को छोड़ कर 510 ग्राम 18 कैरेट के सोने के अद्र्धनिर्मित आभूषण लेकर भाग गया। आदित्य ने पुलिस को उसका आधार कार्ड उपलब्ध कराया है.