-प्रदेश पर दक्षिण-पश्चिम मानसून मेहरबान, हो रही झमाझम बारिश

- राजधानी में ट्यूजडे को हुई 26.1 मिलीमीटर बारिश

- 33 डिग्री अधिकतम और 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा राजधानी का न्यूनतम तापमान

PATNA: दक्षिण-पश्चिम मानसून बिहार पर मेहरबान है। इसकी सक्रियता से प्रदेश में लगातार अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि जुलाई में भी राज्य में अच्छी बारिश होगी। जून में तो सामान्य से दोगुनी बारिश हुई।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार के अनुसार पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है। राजधानी में मंगलवार को 26.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। पटना के अलावा गया, भागलपुर एवं पूर्णिया में भी अच्छी बारिश हो रही है।

हवा में 95 परसेंट नमी रिकॉर्ड

पटना में ट्यूजडे को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। शहर की हवा में आर्द्रता 95 परसेंट रिकॉर्ड की गई। पूर्णिया में ट्यूजडे को 31.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि भागलपुर में 11 मिलीमीटर बारिश हुई। गया में सबसे कम 0.8 मिलीमीटर बारिश हुई। बुधवार को भी प्रदेश के कुछ भागों में बारिश होने की उम्मीद है। कुछ इलाकों में बिजली कड़कने के साथ वज्रपात भी हो सकता है।