पटना (ब्यूरो)पीएमसीएच में एक दिन में स्पाइन की दो मुश्किल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। ये दोनों सर्जरी स्पाइन सर्जरी के विशेषज्ञ डॉ। महेश प्रसाद की अगुवाई में हुई। इनमें एक सर्जरी ऐसी थी जिसमें स्पाइन में टीबी की वजह से रीढ़ की हड्डी सड़कर टेढ़ी हो गयी थी। मरीज को दो साल से टीबी था। इस वजह से मरीज कुबड़ेपन का शिकार हो गया था। टीबी के कारण उसे यह समस्या सिर्फ 20 साल की उम्र में झेलनी पड़ रही थी। डॉ। महेश प्रसाद ने बताया कि तीन घंटे से ज्यादा ऑपरेशन में समय लगा। सी तीन एमएल पस को निकाला गया। और फिर रीढ़ की हड्डी को सीधा किया गया.दूसरी सर्जरी गर्दन की हुई जिसमें गिरने के कारण मरीज के गर्दन की हड्डी डिस्लोकेट हो गया था।
जिस वजह से नस में दबाव बन गया था। मरीज के दोनों हाथ और दोनों पैर कमजोर हो गए थे। कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि वह पैरालाइज्ड हो गया था। सर्जरी करने में डॉ। महेश प्रसाद के साथ डॉ। मनीष रंजन, डॉ। सौरभ, डॉ। अमन, डॉ। सुभाष, डॉ। विवेक, डॉ। सत्यजीत, डॉ। पुष्कर और डॉ। चांद शामिल रहे.ऑपरेशन के बाद डॉ। महेश प्रसाद ने बताया मरीज पूरी तरह से ठीक है।