पटना ब्‍यूरो । बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा सिवान के गांधी मैदान में दस दिवसीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार लगाया गया है जिसका उद्घाटन सिवान के जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने किया। उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी ने पूरे मेला परिसर का भ्रमण किया और खादी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं मुख्यमंत्री उद्यमी योजना सहित दूसरी सरकारी योजनाओं के लाभुक उद्यमियों से बात-चीत की और उन्हें उत्पादन के साथ-साथ मार्केटिंग पर फोकस करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने कहा कि खादी हमारे देश की विशिष्ट पहचान है। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए हर घर चरखा चलाये जाने की योजना बनायी गयी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने विदेशी वस्त्रों का बहिष्कार करते हुए स्वदेशी खादी और कुटीर उद्योगों में बने उत्पादों को प्रयोग में लाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बिहार लघु उद्यमी योजना बनायी गयी है जिसके तहत चिह्नित गरीब परिवारों को दो लाख रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। इसके अलावा पहले से ही मुख्यमंत्री उद्यमी योजना संचालित है जिसके तहत राज्य के अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति उद्यमी, अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी, महिला उद्यमी, युवा उद्यमी प्रक्षेत्र के युवा और युवतियों को सूक्ष्म एवं लघु उद्योग स्थापना हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति उद्यमी, अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी, महिला उद्यमी, युवा उद्यमी योजनान्तर्गत उद्योग स्थापित करने के लिए कुल परियोजना लागत का अधिकतम 10.00 लाख रूपये सहायता दी जाती है। इसमें 50 प्रतिशत ऋण के रूप में एवं 50 प्रतिशत अनुदान के रूप में सहायता दी जाती है। चयनित लाभार्थियों को कुल परियोजना लागत का भुगतान तीन चरणों में किया जाता है। इस योजना के तहत पूरे राज्य में 40 हजार से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सिवान जिला में भी सैकड़ों उद्यमी इस योजना का लाभ उठाकर उद्यमी बन चुके हैं। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभुकों को प्रेेरित करते हुए उन्होंने कहा कि ऑनलाइन के माध्यम से भी अपनी प्रोडक्ट को बेचें और अपने प्रोडक्ट की लोकप्रियता को बढ़ावे।
जिलाधिकारी ने कहा कि खादी मेला सह उद्यमी बाजार में पूरे राज्य के सभी जिलों के 120 उद्यमी अपने प्रोडक्ट के साथ आये हुए हैं। सिवान जिले के भी अनेक उद्यमी इसमें हैं। जीविका दीदीयों द्वारा भी स्टॉल लगाये गये हैं। उन्होंने कहा कि जीविका एक योजना है जिसके माध्यम से महिलाओं को सश1त होने का अवसर मिला है। सिवान जिला में करीब 28000 जीविका समूह हैं और लगभग चार लाख दीदीयाँ विभिन्न जीविका समूहों से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय उद्यमियों के उत्पादों की खरीद से बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा और हमारे राज्य के उद्योग बड़े प्लेटफॉर्मों के लिए तैयार होंगे।
सिवान खादी मेला सह उद्यमी बाजार के उद्घाटन के अवसर पर उप विकास आयु1त भूपेन्द्र यादव, अपर समहर्ता सुजीत कुमार, जिला उद्योग केन्द्र, सिवान के प्रभारी महाप्रबंधक प्रवीर कुमार सिन्हा, अनुमण्डल पदाधिकारी, जिला सम्पर्क पदाधिकारी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।