पटना (ब्यूरो)।डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव के लेमन ट्री होटल में राज्य के टूर ऑपरेटर्स एवं होटेलियर्स के साथ पर्यटन नीति पर विमर्श किया। नई पर्यटन नीति के तहत निवेश करने पर एक मुश्त ब्याज और सब्सिडी का प्रावधान किय गया है। होटल संचालक पुराने होटल को फोर स्टार और फाइब स्टार रैंक के लिए अगल होटल खोलेंगे तो निवेशकों को सब्सिडी मिलेगा। इसके लिए 2.5 करोड़ रुपए निवेश करना पड़ेगा। डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि हम लोगों ने पूरी मेहनत के बाद नई पर्यटन नीति आप लोगों के लिए लाई है। बिहार में रिलिजियस से लेकर इको टूरिज्म के क्षेत्र में विकास की पूरी संभावनाएं हैं, हम अपने पर्यटन स्थलों के इर्द गिर्द आधारभूत संरचनाओं बेहतर कर रहे हैं। सरकार आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी। हम आपको पूरी गारंटी देते हैं कि आपको कोई परेशानी नहीं होने देंगे। मइस अवसर पर पर्यटन नीति के बुकलेट और कैंलेंडर का विमोचन किया।

-7.5 करोड़ लोग पहुंचे बिहार
बिहार में पर्यटक लगातार आते हैं। पिछले वर्ष ही देखे तो नवंबर तक करीब 7.5 करोड लोग बिहार में पर्यटन के लिए पहुंचे हैं। अभी एक बात सामने आ रही है कि टूरिस्ट यहां आ रहे हैं लेकिन वह एक-दो दिन ही रहते हैं, लंबे समय तक नहीं रुकते हैं। इस हेतु हम अपने पर्यटन स्थलों को हैपनिंग सेंटर बनाने में जुटे हुए हैं। इसी प्रकार हम कोशिश में लगे हुए हैं कि बिहार में जो सुविधाएं हैं उसको और बेहतर करें ताकि यह राज्य पर्यटकों के लिए ज्यादा आसान, सुरक्षित और सुविधाओं से युक्त हो। बिहार में जंगल है, सफारी है, इतिहास है, विरासत है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने रील मेकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। मौके पर उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, प्रबंध निदेशक नंदकिशोर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।