पटना ब्‍यूरो। अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में बिहार राज्य कबड्डी संघ की मेजबानी में स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में रविवार से शुरू 33वीं नेशनल सबजूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप में बिहार टीम ने अपना पदक का अभियान शुरू किया। उद्घाटन मुकाबले में बिहार ने केरल को 67-11 के भारी अंतर से पराजित किया.एकतरफा इस मैच में केरल की टीम पूरी तरह से नतमस्तक नजर आई। बिहार की ओर से कप्तान खुशी कुमारी, प्रतिभा कुमारी, श्रेया कुमारी, अनुष्का कुमारी, मणि कुमारी ने शानदार खेल दिखाया। रेड से लेकर टैकल में बिहार टीम पूरी तरह हावी रही। अन्य मुकाबलों में तमिलनाडु ने जे एंड के को 55-9, हरियाणा ने गुजरात को 56-15, यूपी ने आंध्रप्रदेश को 67-30, दिल्ली ने त्रिपुरा को 45-1 से हराया।
इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, खेल विभाग,बिहार सरकार के निदेशक महेंद्र कुमार, भारतीय महिला कबड्डी टीम के चीफ कोच वी तेजस्विनी बाई, प्रो कबड्डी फ्रेंचाइजी पटना पायरेट्स के कप्तान सचिन तंबर ने दीप प्रज्ज्वलित और नारियल फोड़ कर किया। साथ ही खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
सबों का स्वागत बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। इसके बाद सभी अतिथियों का संघ के सचिव ने बुके, मोमेंटो और शॉल समर्पित कर स्वागत किया। डीएम शीर्षत कपिल अशोक और खेल विभाग के निदेशक महेंद्र प्रसाद ने तेजस्विनी बाई, सचिन तंवर, शमा परवीन और संदीप कुमार को विशेष रूप से सम्मानित किया। इस मौके पर विभिन्न राज्य संघ के पदाधिकारियों के साथ-साथ डॉ। शांति एसबी सिंह, खेल विभाग के संजय कुमार, आनंदी कुमार समेत अन्य को बिहार राज्य कबड्डी संघ की ओर सम्मानित किया गया।