पटना(ब्यूरो)। पटना जंक्शन पर नेहरू गोलंबर से जीपीओ गोलंबर के बीच फ्लाइओवर के नीचे लैंडस्केङ्क्षपग कर इसे हरा-भरा बनाने का काम शुरू होते ही पटना जंक्शन के दुकानदार सड़क पर आ गए। विरोध में अपनी दुकानें बंद कर सड़क जाम कर दी गयी। पटना सदर के अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने दुकानदारों से बात कर दोपहर में जाम को हटवाया। इसके बाद काम रोक दिया गया.पटना सदर अनुमंडल पदाधिकारी की पहल पर नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर के साथ वार्ता हुई। दुकानदारों की मांग थी कि फ्लाईओवर के निचले हिस्से को पार्किंग के लिए छोड़ दिया जाए। यह स्थान पार्किंग के लिए चिन्हत है। लैंडस्केङ्क्षपग हो जाने के बाद ग्राहकों को वाहन लगाने में परेशानी होगी।

वाहन पार्किंग की मांग

नगर आयुक्त ने दुकानदारों के प्रतिनिधमंडल से आग्रह किया कि उस क्षेत्र को हरा-भरा एवं सुंदर बनाने में साथ दें। बीच-बीच में वाहन पार्किंग के लिए जगह छोड़ी जाएगी। दुकानदारों के आग्रह पर नगर आयुक्त ने उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वास दिया। वार्ता में पार्क प्रमंडल के डीएफओ शशिकांत, अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर सहित कई अधिकारी थे तथा दुकानदारों की तरफ से न्यू मार्केट दुकानदार संघ के राजेश जैन, राजकुमार, कौशल पटवारी, मस्जिद कमेटी के मो। आरिफ आदि शामिल थे।

फ्लाइओवर के नीचे दिखेगी हरियाली

विधानसभा से लेकर गांधी मैदान तक फ्लाइओवर के नीचे वाहन पार्किंग के साथ-साथ हरियाली दिखेगी। यह जानकारी नगर आयुक्त अनिमेश कुमार पराशर ने दी। इस मुद्दे पर पार्क डीजीवज के डीएफओ शशिकांत से विमर्श किया। नगर आयुक्त ने बताया कि विधानसभा के पास से आर.ब्लाक होते हुए जीपीओ गोलंबर, पटना जंक्शन गोलंबर, चिरैयाटांड पुल, एक्जीविशन रोड के नीचे वाले भाग के साथ वीचंद पटेप पथ और बुद्धमार्ग लींक फ्लाइओवर के नीचे के भाग को हरा-भरा बनाया जाएगा।