पटना (ब्यूरो)। पेट्रोल-डीजल के निरंतर बढ़ते मूल्य के बीच एक और ऐसी खबर है, जो सीधे आम लोगों के जेब पर असर डालेगी। अगर आप शहर में रहते हैं और आने जाने के लिए ओला, उबर या किसी अन्य ऐप के माध्यम से ऑटो या कार बुक करते हैं तो अब आपको ज्यादा किराया देना पड़ सकता है। दरअसल अगले साल के पहले दिन से ओला या उबर जैसे एप आधारित परिवहन सेवा का प्रयोग करना महंगा हो जाएगा। इन एप आधारित सेवाओं का लाभ लेने के लिए एक जनवरी 2022 से पांच प्रतिशत अतिरिक्त जीएसटी देना होगा।

ऑफलाइन व ऑनलाइन में नहीं होगी समानता
आर्थिक मामलों पर अपनी गहरी पकड़ रखने वाले सीए राजेश खेतान कहते हैं, इस निर्णय पर विचार करने की जरूरत है। वह कहते हैं, पहले एप द्वारा कार की बुकिंग कराने पर जीएसटी देना होता था लेकिन उसमें ऑटो को इससे मुक्त रखा गया था। अब नए निर्णय में यह भी जीएसटी दायरे में आ गया। पांच प्रतिशत के स्लैब में आने से एक आदमी को एक फेरे के लिए कम से कम 20 से 25 रूपये ज्यादा देने पड़ सकते हैं। वह कहते हैं, जो लोग कार रखते हैं, तो ऐसा माना जाता है कि वह उस तबके से आते हैं जो अफोर्ड कर सकते हैं लेकिन ऑटो का प्रयोग तो हर तबके के लोग करते हैं। वह यह भी कहते हैं, देश से कोरोना अभी गया नहीं है। ऐसे निर्णय लिए जाएंगे तो लोग ऑटो शेयर करने को मजबूर होंगे। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग भी मेनटेन नहीं होगा। सरकार को ऐसे वक्त में इस तरह का निर्णय लेने से बचना चाहिए था।
लोगों ने कहा, सरकार का निर्णय गलत
पटेल नगर के निवासी योगेश कहते हैं, इस निर्णय को नहीं लिया जाना चाहिए था। लोग पहले ऑटो को ही प्रेफर करते हैं। अगर ऑटो बुक नहीं हुआ तो कार बुक करते हैं। ऐसे में लोग ऐसी सेवाओं को लेने से पहले सोचेंगे। राजीव नगर के अनूप कहते हैं, ऐसे निर्णय का असर करीब-करीब हर किसी पर पड़ता है। अब ऐसे निर्णय होंगे तो लोग ऑफलाइन बुकिंग की तरफ मूव करेंगे।

- पेट्रोल डीजल की कीमतों से पहले से ही परेशानी थी। अब ऑटो बुकिंग पर जीएसटी से परेशानी होगी। सरकार को इस निर्णय पर दुबारा सोचने की जरूरत है।
- गीता शर्मा

- एप के माध्यम से ऑटो की बुकिंग करना ज्यादा सुविधाजनक है लेकिन जब जीएसटी लगेगा तो लोग ऑफलाइन को प्रेफर करेंगे। इससे सब पर असर पड़ेगा।
- शिप्रा

ऐप बुकिंग द्वारा वर्तमान में प्रमुख जगहों का ऑटो किराया (अनुमानित)
पाटलिपुत्र से पाटलिपुत्र जंक्शन - 135 रुपए
पाटलिपुत्र से बांकीपुर बस स्टॉप - 110 रुपए
पाटलिपुत्र से पटना एयरपोर्ट- 155 रुपए
-पाटलिपुत्र से पटना जंक्शन - 135 रुपए
गांधी मैदान से पाटलिपुत्र जंक्शन - 220 रुपए
गांधी मैदान से पटना जंक्शन - 50 रुपए
गांधी मैदान से पटना एयरपोर्ट - 166 रुपए

(जीएसटी स्लैब में आने के बाद इन किरायों में 8 से 25 रुपए की वृद्धि संभव है.)