PATNA: राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक का विरोध कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने मंगलवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्य बहिष्कार किया। इस वजह से ओपीडी पूरी तरह से प्रभावित रही। इस दौरान जूनियर डॉक्टरों ने सुबह छह बजे से लेकर शाम छह बजे तक मरीजों को अपनी सेवा नहीं दी। इसके साथ ही विभिन्न विभागों में होने वाले करीब डेढ़ दर्जन ऑपरेशन को टाल दिया गया।

-बंद करा दिया गया ओपीडी

जबरदस्त ठंड के बावजूद यहां के सेंट्रल रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लगभग पंद्रह सौ मरीजों का अनुबंध हुआ। सुबह में कुछ देर के लिए सीनियर डॉक्टरों द्वारा चलाए गए ओपीडी में करीब 400 मरीजों को देखा गया। इसी बीच पहुंचे आंदोलनकारी डॉक्टरों ने

ओपीडी बंद करा दिया। यहां की इमरजेंसी एवं आइसीयू की सेवा को डॉक्टरों ने बहाल रखा था। इमरजेंसी के पास डॉक्टरों ने विधेयक के खिलाफ नारेबाजी की गई। दरअसल

मामला यह है कि जूनियर डॉक्टर राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक का विरोध कर रहे है।