PATNA: प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा हत्याकांड में कोलकाता से गिरफ्तार भ्0 हजार के इनामी मुख्य आरोपी हरेश मिश्रा और उसके भाई धनंजय मिश्रा को कड़ी सुरक्षा में भोजपुर पुलिस आरा ला रही है। मंगलवार की देर रात या बुधवार की सुबह तक इनके आरा पहुंचने की संभावना है। दो दिन पूर्व कोलकाता के हुगली जिला अंतर्गत उत्तरपाड़ा इलाके से एसटीएफ की पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के आधार पर बिड़ला मोड़ से हरेश मिश्रा को गिरफ्तार किया था। भोजपुर से पुलिस इंस्पेक्टर के नेतृत्व में क्0 सदस्यीय स्पेशल टीम को कोलकाता भेजा गया था, जो कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद आरोपियों को लेकर आरा रवाना हो चुकी है। विदित हो कि क्ख् फरवरी को भाजपा नेता विशेश्वर ओझा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हरेश मिश्रा और ब्रजेश मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया गया था। मामले में एक अन्य आरोपी ब्रजेश की गिरफ्तारी अभी पुलिस के लिए चुनौती है। एसपी क्षत्रनील सिंह ने बताया कि भाजपा नेता की हत्या किन कारणों से की गई, यह राज मुख्य आरोपी हरेश मिश्रा से पूछताछ के बाद ही खुल पाएगा।