-निर्विरोध चुने जा सकते हैं पांचों प्रत्याशी

-जितनी सीटें रिक्त होने वाली हैं, उतने ही प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

PATNA: बिहार से राज्यसभा के सभी पांचों प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। नामांकन करने के आखिरी दिन शुक्रवार को जदयू-भाजपा गठबंधन के तीन प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। नामांकन के वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एवं जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह समेत कई नेता मौजूद थे। विधानसभा सचिव एवं निर्वाचन पदाधिकारी बटेश्वर नाथ पांडेय के मुताबिक नौ अप्रैल को रिक्त हो रही बिहार से राज्यसभा की पांच सीटों के लिए शुक्रवार को जदयू से हरिवंश और रामनाथ ठाकुर ने नामांकन किया। हरिवंश राज्यसभा के उपसभापति भी हैं। भाजपा प्रत्याशी के रूप में विवेक ठाकुर ने नामांकन किया है। वह पूर्व केंद्रीय मंत्री डा। सीपी ठाकुर के पुत्र हैं।

नामांकन पत्रों की जांच 16 मार्च को

एक दिन पहले गुरुवार को राजद की ओर से प्रेमचंद गुप्ता और अमरेंद्र धारी सिंह ने नामांकन किया था। बिहार से राज्यसभा की सभी रिक्त पांच सीटों के लिए पांच प्रत्याशियों ने ही नामांकन किया है। इसलिए चुनाव की स्थिति नहीं आने वाली है। नामांकन पत्रों की जांच 16 मार्च को होनी है। दावेदारी वापस लेने की आखिरी तारीख 18 मार्च है। जांच में सबकी दावेदारी सही पाई गई और 18 मार्च तक किसी ने नाम वापस नहीं लिया तो उसी दिन शाम चार बजे तक सबके निर्विरोध निर्वाचन का एलान कर दिया जाएगा।