- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने प्रमुखता से उठाया था यह मामला

PATNA :

लगभग 50 दिनों से चल रही फार्मासिस्ट की स्ट्राइक का सैटरडे को अंत हो गया। मानदेय बढ़ाने की एक सूत्री मांग स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के द्वारा मान लिए जाने के आश्वासन और एक माह में मानदेय की विसंगति दूर करने के साथ स्ट्राइक समाप्त हुई। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था, जिसमें इसके विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई थी। जानकारी हो कि अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन बिहार प्रदेश के बैनर तले बीते 50 दिनों से स्ट्राइक जारी था।

काम पर लौटे

स्वास्थ्य मंत्री के साथ बातचीत में यह भी तय किया गया बिहार में कोरोना के बढ़ते केस और बाढ़ के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जनहित में स्ट्राइक वापस लेने का निर्णय एसोसिएशन के कार्यकारिणी के द्वारा तय किया गया। एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजीव कुमार सिन्हा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सभी फार्मासिस्ट शनिवार से ही अपने काम पर लौट आए हैं। अब सभी लोग अपने काम को पूरी जिम्मेदारी के साथ करेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि सरकार ने 1 माह का समय मांगा है 1 सूत्री मांग को पूरा करने के संबंध में तो इसमें आगे कोई विलंब नहीं होगा। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को मांगे मान लिए जाने के लिए एसोसिएशन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।