-87 परसेंट हेल्थवर्कर ने फ‌र्स्ट 80.6 परसेंट ने सेकेंड डोज ली

-हेल्थ वर्कर के वैक्सीनेशन में पटना 18वें स्थान पर

PATNA: पटना भले ही कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में देश के टॉप टेन जिलों में है लेकिन हेल्थवर्कर और फ्रंटलाइनर की वजह से पटना जिला बिहार में ही पिछड़ रहा है। पटना बिहार में हेल्थ वर्कर के वैक्सीनेशन में 18वें और फ्रंटलाइन वर्कर में चौथे स्थान पर है। स्टेट हेल्थ सोसाइटी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने बीते 24 अगस्त को सभी सिविल सर्जन को निर्देश दिया था कि वे 28 अगस्त तक शत प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराएं। लेकिन पटना इन दोनों कैटेगरी में खराब प्रदर्शन किया है। यहां 79 हजार 35 सरकारी व प्राइवेट हेल्थ वर्कर का वैक्सीनेशन होना था। इसमें से 87 फीसद यानी 68 हजार 783 लोगों ने ही वैक्सीन ली। पहली डोज लेने वालों में अब तक 80.6 फीसद यानी 55 हजार 437 ने ही दूसरी डोज ली है।

पटना से आगे निकले ये जिले

हेल्थ वर्कर के मामले में 17 जिले बेहतर हैं। इनमें शिवहर, गया, नालंदा, अररिया, भोजपुर, वैशाली, पूर्णिया, सुपौल, गोपालगंज, बेगूसराय, भागलपुर, औरंगाबाद, अरवल, सहरसा, खगडि़या, जहानाबाद व रोहतास शामिल हैं। इसके बाद पटना 18वें नंबर पर आता है।

फ्रंटलाइन में चौथे स्थान पर

पटना जिला में एक लाख 40 हजार 496 फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण किया जाना था। इनमें से 61 परसेंट यानी 85 हजार 755 ने ही पहली डोज ली और इसके 85.2 परसेंट यानी 73 हजार 93 ने दूसरी। गया, शिवहर और सुपौल के बाद फ्रंटलाइन वर्कर के वैक्सीनेशन में पटना चौथे स्थान पर आता है।