-1.46 लाख लोगों को लगी वैक्सीन, 50 हजार 18 प्लस वाले

PATNA: तीन दिन में 2.28 लाख 18 प्लस वालों का वैक्सीनेशन हुआ। इसके साथ ही कोविड वैक्सीनेशन अभियान में तेजी आई है। राज्य के अलग-अलग वैक्सीनेशन सेंटर्स पर 1.46 लाख से कुछ अधिक को वैक्सीन की डोज दी गई। वैक्सीनेशन कराने वालों में 49945 लोग 18-45 उम्र वाले थे। विभाग के अनुसार आज 83969 लोगों को पहला और 62524 लोगों को दूसरा

टीका दिया गया।

1 दिन में 50 हजार को टीका

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार ट्यूजडे को वैक्सीनेशन सेंटर्स पर तीन अलग-अलग उम्र वाले लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था की गई। पहली श्रेणी में 18-45 उम्र वाले थे। इस उम्र के 49945 लोगों को टीका दिया गया। तीन दिन के अंदर 18-45 उम्र के 2,29,693 लोगों को पहला टीका दिया जा चुका है। इनके अलावा 45-59 उम्र के 22064 और 60 से अधिक उम्र के 8395 लोगों को भी पहला टीका दिया। पहले टीका लेने वालों में कुछ केंद्रों पर 3025 हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर को भी टीके की पहली डोज दी गई।

अब तक 84 लाख को टीका

पहली डोज के अलावा 62524 लोगों को दूसरा टीका भी आज ही दिया गया। इसके अंतर्गत 45-59 उम्र वाले 35291 और 60 से अधिक उम्र के 25746 लोगों को टीके की दूसरी डोज दी गई। कुछ केंद्रों पर 1517 हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्करों ने भी टीके की दूसरी डोज ली। इसके साथ ही राज्य में टीकाकरण कराने वालों की कुल संख्या 84,08,557 पर पहुंच गई है। इनमें से 66,35,201 लोगों ने पहला टीका और 17,73,356 लोगों को दूसरा टीका दिया जा चुका है। युवाओं में काफी जोश देखा हा रहा है।