-पटना के चौक-चौराहों पर होलिका दहन

PATNA: फाल्गुन पूर्णिमा को होलिका दहन ने जहां होली की परंपराओं को जीवंत कर दिया वहीं युवाओं ने फिल्मी गीतों पर डांस कर आधुनिकता का तड़का लगाया। चौक थाना क्षेत्र के मिरचाई गली, झाउगंज, लंगूर गली, कचौड़ी गली और पटना के एक्जीविशन रोड में मारवाड़ी महिलाएं सोलह श्रृंगार के साथ शाम छह बजे घरों से निकलीं.च्कच्चे धागे के साथ होलिका की परिक्रमा की। महिलाओं ने विधि-विधान से पूजन कर खुशहाली का वरदान मांगा। इसके बाद शाम सात बजे के बाद होलिका जलाई गई।

आसमान हुआ सतरंगी

मंगलवार को अबीर व गुलाल से आसमान सतरंगी हो गया। होली पर गले मिलकर लोगों ने गिले-शिकवे को दरकिनार किया। आधुनिकता की चाशनी में डूबी परंपराओं की महक शहर में दिखी। बच्चे, युवा, बुजुर्ग, युवतियां होलिका दहन के बाद गीत-संगीत पर खूब झूमीं।

दिखी साम्प्रदायिक सौहार्द

कुछ लोग घरों में अपने परिवार के बीच रंग-गुलाल के साथ प्यार छलकाते रहे। छोटे-छोटे बच्चे, युवतियां बाल्टी में रंग घोल कर छत व गलियारे से आने-जाने वालों पर डालते रहे। हुड़दंग मचाती नटखटों की टोली शाम में बड़ों के पैर पर गुलाल डाल आशीर्वाद पाती दिखी। सभी धर्म व समाज के लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर होली की बधाई दिया। अबीर-गुलाल लगाने और लगवाने के बाद स्वादिष्ट पकवान खाया-खिलाया। इस लगन हुई शादी के बाद ससुराल में नवविवाहितों ने पहली होली याद तरीके से मनाई।