पटना ब्यूरो। फोर्ड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पटना और पटना के बाहर के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में अस्पताल के अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने विभिन्न बीमारियों से पीडि़त मरीजों को मुफ्त परामर्श दिया। शिविर में विशेष रूप से हृदय रोग, प्रसुति एवं स्री और शिशु रोग के मरीजों को मुफ्त परामर्श दिया गया। इसके अलावा कार्डियोलॉजी मरीजों के लिए ईसीजी, ईको और सीरम क्रेटनिन, गाइनी मरीजों के लिए पेप स्मीयर और पीडियाट्रिक मरीजों के लिए हिमोग्लोबिन की जांच की भी नि:शुल्क व्यवस्था की गयी थी। परामर्श के बाद अधिकांश मरीजों ने मुफ्त में जांच कराया। परामर्श देनेवालों में निदेशक सह कार्डियोलॉजिस्ट डा बीबी भारती, डा सुशांत पाठक, डा अनिता सिंह और डा राजीव रंजन रहे। सर्जन डॉ। संतोष कुमार ने बताया कि यह शिविर सभी के लिए खुला था। हमारी अपेक्षा से आगे मरीजों ने इस शिविर के लिए अपना उत्साह दिखाया।