-इंटरस्तरीय परीक्षा का प्रवेश पत्र नहीं मिलने पर प्रदर्शन

PATNA : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की प्रथम इंटरस्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2014 की मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र की मांग को लेकर फ्राइडे को कैंडिडेट्स ने हंगामा किया। शाम चार बजे से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आयोग के कार्यालय पहुंच गए और प्रवेश पत्र नहीं जारी होने से नाराज हो मुख्य द्वार पर ही धरने पर बैठ गए। इससे आयोग में कर्मचारियों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया। अभ्यर्थियों का कहना था कि पहली बार परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक करने पर तत्कालीन अध्यक्ष सुधीर कुमार व सचिव परमेश्वर राम जेल में हैं। उसके बाद किसी तरह तीन वर्ष के अंतराल पर प्रारंभिक परीक्षा हुई। मुख्य परीक्षा के लिए पहली बार 29 नवंबर को तिथि घोषित की गई, लेकिन कुछ कारणों से इसे बदलकर 13 दिसंबर कर दिया गया। परीक्षा का समय नजदीक आ जाने के बावजूद अब तक प्रवेश पत्र नहीं जारी किया गया है। इससे अभ्यर्थियों में परीक्षा को लेकर संशय की स्थिति बनी है।

55 हजार अभ्यर्थी देंगे एग्जाम

बीएसएससी की इंटरस्तरीय संयुक्त मुख्य परीक्षा में करीब 55 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के परीक्षा में शामिल होने का अनुमान है। इस परीक्षा के माध्यम से करीब 11 हजार पदों पर नियुक्ति होनी है। बीएसएससी की ओर से प्रारंभिक परीक्षा में सीट से 5 गुना कैंडिडेट्स का रिजल्ट जारी किया है।