पटना(ब्यूरो)। जनता के दरबार में सीएम कार्यक्रम मे सोमवार को सीएम के समक्ष एक दिलचस्प मामला आया। अरवल से आए एक युवक ने सीएम से यह गुहार लगाई कि वर्ष 2019 में बोधगया के एक पॉलीटेक्निक संस्थान से उन्हें यह जानकारी दी गई कि उसका नामांकन वहां हो गया है। पढ़ाई के लिए उसने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण लिया। ऋण की राशि कॉलेज को चली गई। बाद में मालूम हुआ कि मेरा नामांकन ही नहीं हुआ है। इस बीच स्टूडेंट क्रेडिट के तहत ली गई राशि की वापसी के लिए उसे नोटिस किया गया है, जबकि उसने पढ़ाई ही नहीं की। अब जब कॉलेज वालों को पैसा बैंक को लौटाने के लिए कहा तो वहां से इसे वापस नहीं किया जा रहा। सीएम ने शिक्षा विभाग को इस मामले को देखने का निर्देश दिया।

जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किए जाने के मामले खूब पहुंचे

जनता के दरबार में सीएम कार्यक्रम में जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किए जाने से संबंधित कई मामले पहुंचे। बक्सर से आए रामनारायण वर्मा ने कहा कि कोर्ट से उसकी जमीन के बारे में यह निर्णय हुआ है कि जमीन उसकी है, लेकिन दबंग लोग उसे परेशान कर रहे। अररिया से भी जमीन कब्जा का एक मामला पहुंचा। अरवल के विजय दास ने यह शिकायत की कि उन्हें भूदान की जमीन मिली थी, लेकिन दूसरे लोगों ने उस पर कब्जा कर लिया है। लखीसराय से एक मामला यह पहुंचा कि सरकारी जमीन पर रह रहे एक गरीब को वहां से हटा दिया गया। एक दबंग ने उस पर अपना मकान बना लिया है। स्थानीय अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी मिले हुए हैं। पश्चिम चंपारण से पहुंचे सुमित गुप्ता ने भी इसी तरह की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर दो मंजिला मकान बना लिया गया है। शिकायत करने पर भी एक्शन नहीं हो रहा।

पुत्र ने घर से निकाल दिया, वृद्धाश्रम में रह रहे

बेतिया से पहुंचे व्यक्ति ने यह गुहार लगाई कि उनके पुत्र ने घर से निकाल दिया है। वे वृद्धाश्रम में रह रहे हैं और मूल रूप से मोतिहारी के रहने वाले हैं, इसलिए बेतिया वृद्धाश्रम से भी उन्हें निकाला जा रहा। सीएम ने संबंधित अधिकारी को इस मामले को देखने को कहा।

केस उठाने की धमकी दी जा रही
वैशाली से आए एक युवक ने कहा कि अपराधियों द्वारा उन्हें केस उठाने की धमकी दी जा रही। अपराधियों ने उनके एक भाई की हत्या कर दी थी। अब अपराधी यह कह रहे कि अगर केस नहीं उठाया तो अन्य सभी भाइयों को भी मार डालेंगे। सीएम ने संबंधित अधिकारी को इस मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया।

पास मैंने किया और सर्टिफिकेट दूसरे को मिल गया
बक्सर से आई एक लड़की ने कहा कि इंटर की परीक्षा उसने पास की थी और सर्टिफिकेट उसकी जगह दूसरे को दे दिया गया। सीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारी को कहा कि इसे तुरंत देखिए।
पांच वर्ष से पत्नी गायब है, कुछ कीजिए
कटिहार से आए एक व्यक्ति ने सीएम से यह गुहार लगाई कि 2018 से उनकी पत्नी गायब है। कुछ किया जाए। पत्नी घर से काम के लिए दफ्तर निकली, लेकिन वहां पहुंच ही नहीं पाई। रास्ते से ही गायब हो गई। सीएम ने उक्त व्यक्ति को समझाते हुए कहा कि आपको भी खुद खोजना चाहिए था न! सीएम ने पुलिस को कहा कि पता कराइए।