पटना (ब्यूरो)। वेलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्यार का इजहार करने वाले नए-पुराने कपल ने अपने पार्टनर को फूल और गिफ्ट देकर न सिर्फ प्रपोज किया बल्कि पुराने दिनों को भी खूब याद किया। राजधानी के प्रमुख गार्डन, सिनेमा घर, मॉल में युवाओं की चहल-पहल सुबह से ही बनी रही। वेलेंटाइन वीक के पहले दिन से ही फूल व गिफ्ट दुकानों पर काफी संख्या में युवा खरीदारी करते दिखे जा रहे हैं । वेलेंटाइन डे के इस खास कड़ी में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने शहर के ऐसे कपल से बात की जो लव मैरिज कर सक्सेस लाइफ व्यतीत कर रहे हैं। पढि़ए रिपोर्ट।

मेडिकल कॉलेज में मिली जिंदगी
वैलेंटाइन डे की इस खास कड़ी में आज हम बात कर रहे हैं पटना के गैस्टोसर्जन डॉ। संजीव कुमार और डॉ। स्वाति रावत की प्रेम कहानी की। डॉ। संजीव ने बताया कि शादी लव कम अरेंज मैरिज है। लेकिन उन्होंने अपने प्यार का इजहार उस वक्त किया जब वे मेडिकल की पढ़ाई मुजफ्फरपुर स्थित श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज में कर रहे थे। 1998 में पहली मुलाकात में ही दिल दे बैठे। क्लास में जूनियर होने के नाते प्रपोज करने में भी शर्म लग रहा था। मगर हिम्मत जुटा कर आगे बढ़े। सिलसिला चलता रहा। 2003 में लगा कि इस रिलेशन को अलग नाम दें। मगर सफर कठिन था फैमली में कोई राजी नहीं थे। बावजूद सबको मनाए और 2007 में हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए। शादी के 16 साल बाद खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रहा हूं। वेलेंटाइन वीक का इंतजार साल भर रहता है। हर साल इस दिन को अलग ढंग से सेलिब्रेट करता हूं।

सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
प्रपोज डे पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नाम एक पत्र वायर हो रहा है जिसमें लिखा है आप तो लव मैरेज कर लिएहमर मैरिज पर बेरोजगारी का अड़चन लगल है.यह उस पिंकी की चि_ी है जो बनारस वाला इश्क उपन्यास से मशहूर हुए बिहार के औरंगाबाद जिले के युवा लेखक प्रभात बंधुल्या से एकतरफा मोहब्बत कर बैठी है। लेकिन दिक्कत उसकी बेरोजगारी है। तभी तो उसने एक भावुक और मार्मिक पत्र लिखा है। जिसमें पिंकी कह रही है कि वह एक लेखक से एक तरफा मोहब्बत करती है। लेकिन पिंकी को डर है कि नौकरी नहीं लग पाने के कारण कहीं जिससे वह मोहब्बत करती है वह किसी और के साथ शादी न कर ले। हालांकि दैनिक जागरण आईनेक्स्ट सोशल मीडिया पर वायरल खबर की पुष्टि नहीं करता है।

बाजार में खूब बिके गिफ्ट
फरवरी माह में वेलेंटाइन डे का इंतजार सभी को रहता है। जहां पर हर व्यक्ति अपने चाहने वालों को प्यार का इजहार करने के लिए गिफ्ट देते हैं। प्रपोज डे के अवसर पटना के बाजारों में भी खूब खरीदारी हुई। इस बार रिकार्डिंग वाला फ्लावर भी आया है। इसमें कोई भी व्यक्ति अपने प्यार का इजहार करने के लिए अपनी आवाज में मैसेज रिकार्डिंग करके भेज कसता है। इसकी खूब बिक्री हो रही है। इसकी कीमत पांच सौ रुपए तक है। इसके अलावा टेबल लैंप, ज्वेलरी बॉक्स, रिस्ट वॉच की खरीदारी खूब हुई है।