पटना (ब्यूरो)। गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। आइबी के अलर्ट के बाद राजधानी के तमाम होटलों में देर रात तक छापेमारी जारी रही। गांधी मैदान को अलग अलग सेक्टर में बांटा गया है और सुरक्षा के लिए दो हजार से अधिक जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। गांधी मैदान के आसपास होटलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की सघन जांच की जा रही है। मंगलवार की देर रात तक गांधी मैदान, कोतवाली, कदमकुआं, पीरबहोर, शास्त्रीनगर, एयरपोर्ट, गर्दनीबाग, दीघा, पाटलिपुत्र, जक्कनपुर, पत्रकारनगर, कंकड़बाग, एसकेपुरी सहित अन्य थानों की पुलिस अपने अपने क्षेत्र के सभी होटलों और लाज का सत्यापन करने के साथ ही हाल के दिनों में वहां ठहरने वालों का सत्यापन करती रही। इस दौरान आठ से अधिक संदिग्ध से पूछताछ किया गया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया।

बगैर पहचान के होटलों में न ठहराएं

होटलों में जांच के दौरान पुलिस ने सभी होटल संचालकों को निर्देश दिया है कि किसी को भी बगैर पहचान पत्र के होटल में ठहरने ना दिया जाए। उनकी भूमिका जरा भी संदिग्ध लगे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए। वहीं वाहनों की भी देर रात तक जांच हुई। इस दौरान पांच लोगों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। सोमवार और मंगलवार की देर रात तक विभिन्न् मामलों में 280 लोगों को गिरफ्तार किया है।