- व्यवस्थित यातायात के लिए सड़क सुरक्षा समिति खरीदेगी उपकरण

PATNA :

राजधानी में व्यवस्थित यातायात के लिए प्रशासन के स्तर पर कई प्रयास किए जा रहे हैं। एक तरफ तो कॉरपोरेट कंपनियों से कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी के तहत ट्रैफिक ट्राली जैसी सामग्री ली जा रही है, वहीं दूसरी तरफ सड़क सुरक्षा समिति कई नए उपकरण खरीदने की तैयारी कर रही है। जल्द ही समिति पर्याप्त संख्या में व्हील लॉक, रिफ्लेक्टर एवं अन्य उपकरण खरीदेगी।

व्हील लॉक सड़कों पर जहां-तहां वाहन खड़ा करने वालों के लिए आफत बनेगा। वाहनों के पहिये को इससे लॉक कर दिया जाएगा। लॉक तभी खुलेगा, जब वे 'नो पार्किंग' की जगह गाड़ी खड़ी करने पर जुर्माना भरेंगे। इसके अतिरिक्त सड़कों पर यातायात व्यवस्थित करने के लिए ट्रैफिक ट्रॉली की व्यवस्था भी की जा रही है। गुरुवार को पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक असित कुमार मैती ने डीएम कुमार रवि को सौ ट्रैफिक ट्रॉली सौंपी। यातायात एसपी अमरकेश डी, जिला परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर, सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र भारती, डीपीआरओ प्रमोद कुमार सहित अन्य अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे। मैती ने इस अवसर पर कहा कि पावरग्रिड आगे भी यातायात व्यवस्थित करने से संबंधित सामग्री प्रशासन को भेंट करेगा।