पटना (ब्यूरो)। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए मंगलवार को गाइडलाइन जारी कर दी गई है। सचिव सह परीक्षा नियंत्रक रविभूषण ने बताया कि ओएमआर शीट से किसी भी तरह की छेड़छाड़ पर मूल्यांकन नहीं होगा। वाइटनर व स्केच करने पर ओएमआर शीट रद कर दी जाएगी। ओवर राइङ्क्षटग पर उत्तर को गलत मानते हुए निगेटिव मार्किंग की जाएगी। कदाचार, इलेक्ट्रानिक गजट व प्रश्न पत्र को वायरल करने में पकड़े गए तो पांच साल तक किसी भी केंद्र व राज्य आयोग की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन साल तक परीक्षा से वंचित हो जाएंगे। बीपीएससी यूपीएससी सहित सभी आयोग को चिह्नित अभ्यर्थियों व संबंधित छात्रों की जानकारी विभिन्न माध्यम से उपलब्ध कराएगा।

अभ्यर्थियों के सामने प्रश्नपत्र की सील खुलेगी
प्रश्नपत्र की सील अभ्यर्थियों के सामने ही खोली जाएगी। टीईएस बैग किसी भी स्थिति में केंद्राधीक्षक नहीं खोलेंगे। यह परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों के सामने सुबह 11:50 बजे के बाद खुलेगा। 11:55 बजे वितरण शुरू होगा तथा दोपहर 12:00 बजे परीक्षा की घंटी बजेगी। वहीं, परीक्षा समाप्त होने पर अभ्यर्थियों के सामने ही ओएमआर शीट को सील किया जाएगा। ओएमआर शीट सील होने के बाद ही अभ्यर्थी को कक्षा से निकलने की अनुमति होगी।

कोड से खुलेगा कांबिनेशन लॉक
प्रश्नपुस्तिका मुद्रक से लाक बाक्स में सीधे जिलों को उपलब्ध कराई जाएगी। लाक स्टील बाक्स की चाबी एक अलग की-बाक्स में उपलब्ध कराई जाएगी, जो कंबिनेशन लाक से बंद रहेगा। कंबिनेशन लाक का कोड परीक्षा के दिन ही आयोग संबंधित जिले के नोडल पदाधिकारी को उचित समय पर उपलब्ध कराएगा। केंद्राधीक्षक को छोड़कर किसी के पास परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन नहीं रहेगा। जैमर की भी व्यवस्था होगी।

सुबह 11:00 बजे के बाद नहीं मिलेगा प्रवेश
अभ्यर्थियों को सुबह 11:00 बजे के बाद किसी भी स्थिति में केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जबकि अभ्यर्थी अपने केंद्र में सुबह 9:30 बजे के बाद प्रवेश कर सकते हैं। जोनल दंडाधिकारी संबंधित केंद्र का स्टील लाक बाक्स सुबह 11:00 बजे से 11:30 बजे के बीच ही केंद्राधीक्षक को स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक के सामने देंगे। किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी के केंद्र में प्रवेश बंद होने अर्थात सुबह 11:00 बजे के पहले प्रश्न पत्र का बाक्स केंद्राधीक्षक को हस्तगत नहीं किया जाएगा।

निगेटिव मार्किंग पहली बार
68वीं संयुक्त प्रांरभिक प्रतियोगिता परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। एक प्रश्न गलत होने पर एक चौथाई अंक कम कर दिए जाएंगे। मुख्य लिखित परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किया गया है। 300 अंकों का निबंध पहली बार शामिल किया गया है। ऐच्छिक विषय 100 अंकों का होगा। इसमें क्वालीफाई करना अनिवार्य होगा। दिव्यांग अभ्यर्थियों को एक स्थान पर प्रथम तल पर ही इस बार बैठाने की व्यवस्था की गई है। इन्हें 40 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र, पेन और पहचान पत्र के अतिरिक्त अन्य समान ले जाने की मनाही होगी।

दिखाना होगा रजिस्ट्रेशन में दर्ज आइडी
सचिव सह परीक्षा नियंत्रक रविभूषण ने बताया कि परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन में दर्ज आइडी ही दिखाना होगा। 324 सीटों के लिए चार लाख 34 हजार 661 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें चार लाख 11 हजार आधार कार्ड, 21.5 हजार पैनकार्ड तथा लगभग दो हजार ने ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस को आइडी के रूप में दर्ज किया है। आयोग का कहना है कि उनकी पहचान संबंधित आइडी से ही होगी। इसलिए रजिस्ट्रेशन में जिस आइडी को दर्ज किया है, उसकी मूल कॉपी अनिवार्य रूप से केंद्र पर लेकर पहुंचेंगे। 12 फरवरी को 38 जिलों के 805 केंद्रों पर दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे के बीच परीक्षा होगी। एक लाख 50 हजार महिला तथा लगभग सात हजार दिव्यांग अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।