पटना(ब्यूरो)। उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने शनिवार को कहा कि बिहार में निवेश से पहले सभी निवेशकों को यहां आकर आधारभूत संरचना और औद्योगिक क्षेत्रों में उपलब्ध सुविधाओं का मुआयना करना चाहिए। राज्य का औद्योगिक परिदृश्य बेहतरीन है। उन्होंने उद्यमियों से कहा कि यहां आइए, देखिए, जानिए, समझिए, इसके बाद अपनी राय कायम कीजिए। मंत्री अधिवेशन भवन में आयोजित बिहार इन्वेस्टर्स मीट को संबोधित कर रहे थे। इसके पहले उद्योग मंत्री, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंडरिक, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक शिव ओम दीक्षित, उद्योग निदेशक पंकज दीक्षित, तकनीकी विकास निदेशालय के निदेशक संजीव कुमार, हथकरघा एवं रेशम तथा खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय के निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मीट में प्रदेश के 200 से अधिक निवेशकों और उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया।

उद्योग लगाएंगे तो सैकड़ों को रोजगार देंगे

समीर कुमार महासेठ ने कहा कि नौकरी करेंगे तो सिर्फ अपना पेट पालेंगे। उद्योग लगाएंगे तो सैकड़ों लोगों को रोजगार देंगे। इससे समाज में प्रतिष्ठा मिलेगी। उन्होंने कहा कि रोजी-रोजगार के क्षेत्र में बिहार को आगे ले जाना है। देश-दुनिया में जो प्रदेश के लोग हैं उन्हें आपस में जोडऩा है। सब मिलकर प्रयास करेंगे तो हम आगे बढ़ेंगे।

प्रदेश के पास बड़ा मार्केट मौजूद

समापन सत्र में मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि बिहार का रोड नेटवर्क शानदार है। उद्योगों के लिए हम लगातार बिजली की सप्लाई करने में सक्षम है। प्रदेश के पास बड़ा मार्केट मौजूद है। उन्होंने उद्यमियों से अपील की कि बिहार सरकार की औद्योगिक नीतियों का पूरा लाभ लें और लोकल पोटेंशियल का भरपूर इस्तेमाल करें। उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंडरिक ने कहा कि 13 औद्योगिक क्षेत्रों में लगभग 24 लाख वर्ग फीट का प्लग एंड प्ले बनाया जा रहा है। यहां उद्योगपति अपनी मशीनें लगाकर उत्पादन चंद दिनों में ही प्रारंभ कर सकते हैं। इन्वेस्टर्स मीट के द्वितीय सत्र में कृषि विभाग के प्रधान सचिव डा। बी राजेंदर ने कृषि क्षेत्र में निवेश और कृषि उत्पादों के मूल्य संवर्धन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय के निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय ने फूड प्रोसेङ्क्षसग उद्योगों के क्षेत्र में संभावनाओं को विस्तार से बताया।