पटना ब्यूरो। आईआईटी पटना के स्टूडेंट्स न केवल रूटीन पढाई बल्कि सामाजिक कार्य में भी खुद को अग्रणी बना रहे हैं। मकसद है स्थानीय स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाना। स्वास्थ्य, शिक्षा प्रसार और एग्रीकल्चर के क्षेत्र में तकनीकी ज्ञान से सभी के बीच अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने आईआईटी पटना के ऐसे स्टूडेंट्स से बातचीत की। बातचीत के दौरान इन्होंने बताया कि अन्वेषा इवेंट के आयोजन से पहले एम्स पटना और बिहटा के आस-पास के क्षेत्र में इन्होंने स्वास्थ्य और अन्य सामाजिक मुद्द पर कार्य किया है।
मेन्स्ट्रूरल हाईजीन पर किया अवेयर
सोशल ड्राइव के तहत आईआईटी पटना के अन्वेषा की टीम के सदस्यों ने अलग-अलग स्कूलों में जाकर गल्र्स स्टूडेंट्स के बेहतर मेन्स्ट्रूरल हाईजीन पर अवेयर करते हुए पैड के यूज की महत्ता को विस्तार से बताया। स्कूल की किशोरियों को बताया गया कि कैसे सेनेटरी पैड सेफ है और यह क्यों जरूरी है। अवेयरनेस प्रोग्राम के अंत में सेनेटरी पैड का वितरण भी किया गया। टीम के सदस्य अभिलाषा, अंकुर ने बताया कि यह एक सोशल टैबू के तौर पर देखा जाता रहा है। खुलकर बात नहीं होती। ऐसे में उनके बेटर मेंस्ट्रूरल हाईजीन पर काम नहीं हो रहा था। इसलिए यह इनिशिएटिव लिया गया। इससे सैंकड़ों किशोरियों को अवेयर किया गया है.
इवेंट के प्रति किया अवेयर
अन्वेषा इवेंट युवाओं की क्रिएटिविटी को दिखाने का एक शानदार मंच है। शनिवार को भी इसे लेकर कई एक्टिविटीज कराए गए। हालांकि इससे पहले इस कार्यक्रम के बारे में अवेयर करने के लिए बिहटा के अलग-अलग मुहल्लों, टोलो में टी- शर्ट और चॉकलेट बांटे गए। युवा इस इवेंट में कैसे अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं इसके बारे में अवेयर किया गया। यह पूरा कार्यक्रम यूथ मोबलाइजेशन और उनकी प्रतिभा को एक अवसर देने का मौका रहा। इसके अलावा हाल ही में एम्स पटना में स्टूडेंट्स ने सामाजिक विषयों पर जागरूकता के लिए नुक्कड़ -नाटक का आयोजन कर अपने सामाजिक सरोकार का परिचय दिया.
स्टूडेंट्स की सराहना की
स्टूडेंट्स के सोशल इनिश्एिटिव की सराहना करते हुए आईआईटी पटना के डायरेक्टर प्रो। टीएन सिंह ने कहा कि स्टूडेंट्स न केवल अपनी पढाई बल्कि अपने ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए भी सजग हैं। हमारा शुरू से मानना है स्थानीय स्तर पर भी आईआईटी के सकारात्मक कार्य हो। इस दिशा में अन्वेषा की टीम अच्छा कार्य की है.