- प्रधान सचिव और डीएम ने महेंदू स्थित कल्याण छात्रावास का किया औचक निरीक्षण

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन् : सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेंद्रू स्थित कल्याण छात्रावास में अवैध रूप से रहे स्टूडेंट्स को बाहर किया जाएगा। बुधवार को कल्याण विभाग के प्रधान सचिव देवेश सेहरा, डीएम डॉ। चंद्रशेखर सिंह, एसडीओ मुकेश रंजन समेत अन्य अफसरों ने हॉस्टल का निरीक्षण किया। यहां के तीनों हॉस्टल की व्यवस्था देखने के बाद प्रधान सचिव ने स्टूडेंट्स द्वारा बताई गई कमियों को दूर करने का आश्वासन दिया। वहीं, डीएम ने कहा कि पिछले दिनों हॉस्टल में हुई मारपीट की घटना को देखते हुए स्थल निरीक्षण किया गया है। यहां अवैध रूप से कई सालों से रह रहे स्टूडेंट्स को बाहर किया जाएगा। हॉस्टल के छह सौ कमरे नए और अधिकृत स्टूडेंट्स को विभाग आवंटित करेगा। उन्होंने बताया कि अनधिकृत रूप से रह रहे स्टूडेंट्स को हॉस्टल खाली करने का आदेश दिया गया है।

सिक्योरिटी व सफाई का जाना हाल

जिलाधिकारी ने बीएनआर ट्रें¨नग कालेज तथा गुलजारबाग प्रेस के अधीक्षक आवास परिसर में पहुंचकर वहां प्रस्तावित भवन निर्माण से संबंधित मामलों को देखा। महेंद्रू स्थित 200 बेड वाले थियोसोफिकल कल्याण छात्रावास, 300 बेड के नवनिर्मित आरफाबाद कल्याण छात्रावास तथा एक सौ बेड के पुराने जी डब्लू कल्याण छात्रावास की सुरक्षा, सफाई, रसोई समेत अन्य व्यवस्था को विभाग के प्रधान सचिव ने देखा। स्टूडेंट्स ने निरीक्षण करने आए अफसरों को लाइब्रेरी में बुक्स, सफाईकर्मी, रसोईया और हॉस्टल कैंपस में वाई फाई सुविधा न होने की जानकारी दी। हॉस्टल में रह रहे स्टूडेंट्स ने सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने को लेकर भी अधिकारी के सामने अपनी बातें रखी। प्रधान सचिव ने हॉस्टल में केवल वैध छात्रों के रहने और उनके लिए आवश्यक सुविधाएं बढ़ाने की बात कही।