पटना (ब्यूरो)। अब बाइपास का प्रमुख इलाका बारिश के दौरान डूबने से बच जाएगा। वार्ड 11 से वार्ड 19 तक का एरिया न्यू बाइपास एरिया के हिस्से में आता है और यहां पर बेऊर से चाणक्य कॉलेज तक संप हाउस और नाला का काम जून से पहले पूरा हो जाएगा। 15 जून तक इसका उद्घाटन भी कर दिया जाएगा.गुरूवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने चल रहे काम की समीक्षा की। पथ निर्माण मंत्री ने सीआईएमपी पटना के समांतर इसके डेवलपमेंट वर्क को बुडको और नगर निगम के अधिकारियों के बीच जाकर देखा। इस मौके पर बुडको के एमडी धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यों की प्रगति के संबंध में पथ निर्माण मंत्री से विस्तार से चर्चा की।

अनीसाबाद से सिपारा तक जल जमाव से मुक्ति
मौके पर मौजूद पदाधिकारियों और मीडिया से बातचीत करते हुए पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि इस नाले और संपहाऊस के बन जाने के बाद वार्ड नं.- 11 से 19 एवं 29 के निवासियों को इसका लाभ मिलेगा, इससे जयप्रकाश नगर, अनीशाबाद, गर्दनीबाद, करबिगहिया और सिपारा के जनता को बरसात में जल-जमाव से मुक्ति मिल जायेगी। इसी क्रम में, नितिन नवीन ने इस क्रम में 68 करोड़ रूपये की लागत से बन रहे मंदिरी नाले के ऊपर बन रहे पथ का भी निरीक्षण किया।
अशोक राजपथ तक जुड़ेगा
जानकारी हो कि पटना स्मार्ट सिटी मिशन के अंर्तगत आयकर गोलंबर से अशोकराज पथ पर काली मंदिर तक यह पथ जुडेगा। लगभग 1289 मी। नाले को ढक कर दो लेन की 5.5 मीटर चौड़ाई वाली सड़क के निर्माण से आयकर गोलंबर से सीधे अशोकराज पथ पहुंचा जा सकेगा। इसके बन जाने से डाकबंगला, फ्रेजर रोड, गोलघर, गांधी मैदान मैदान के सड़कों पर यातायात का दबाव कम हो जाएगा। नितिन नवीन ने कहा कि सड़क के दोनों ओर फुटपाथ, वेडिंग जोन, लैंडस्केपिंग और ग्रीन जोन का विकास किया जायेगा। पूरे सड्क पर पर्याप्त लाईटिंग की भी व्य्वस्था की जाएगी। स्मार्टसिटी परियोजना के तहत बननेवाले नौ वि़द्युत शवदाह गृह के निर्माण कार्य की अपडेट कंडीशन की जानकारी उपस्थित अधिकारियों से ली। उन्होंने बांसघाट जाकर निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। विजिट में पटना नगर निगम के कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर और संबंधित एजेंसियों के अधिकारी मौजूद थे।

इन समस्याओं का करना पड़ रहा सामना
वार्ड 11 के अंतर्गत बेऊर के इलाकों में जल जमाव की भीषण समस्या रही है। बीते वर्ष भी बारिश के समाप्त होने के बाद भी इसके कॉलोनियों में जलजमाव से लोग परेशान रहे। साथ ही बुडको के नए एसटीपी बनने के काम में देरी की वजह से भी यहां पर खराब सड़कों और निचले इलाकों में जलभराव की समस्या से लोगों प्रभावित होते रहे हैं। स्थानीय निवासी मंटू पासवान ने बताया कि बेऊर की मेन रोड में बेऊर जेल और इसके आगे भी सड़क और इसके आस-पास के इलाकों में जलजमाव और खराब सड़कों से वाहनों के फंसने की समस्या बनी रहती है।
ये होगा लाभ
बेऊर से चाणक्य कॉलेज तक संप हाउस - लागत - 44 करोड़ रूपये
वार्ड 11, 19 और 29 जल जमाव से होंगे मुक्त
मंदिरी नाले पर बनेगा रास्ता - 68 करोड़ रुपये
मंदिरी के 1289 मीटर लंबे नाले को ढक कर दो लेन की 5.5 मीटर चौड़ाई वाली सड़क बनेगी
इनकम टैक्स से सीधे अशोक राजपथ तक पहुंचना होगा आसान