पटना ब्यूरो।पटना के पालीगंज थाना में बीते मंगलवार को कुछ ऐसा ही हुआ। जब एक महिला दारोगा ने होमगार्ड के साथ मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया। इतना ही नहीं उलटे झुठे मामले में फंसाने की धमकी तक दी। होमगार्ड जवान का कसूर इतना ही था कि उसने मैडम का घर का काम करने से मना कर दिया था। फिलहाल होमगार्ड के जवान का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घर की कराई सफाई
सुबेलाल होमगार्ड का जवान है। उसकी पोस्टिंग फिलहाल पालीगंज थाना में है। मंगलवार को पालीगंज थाना में गीता कुमारी नाम की महिला दारोगा की नई पदस्थापना हुई थी। सुबेलाल के अनुसार शाम के छह बजे के करीब महिला दारोगा गीता कुमारी ने उनसे अपने आवास पर चलने को कहा। गीता कुमारी ने बताया था कि पिकअप वैन से कुछ सामान घर में शिफ्ट करना है। जब उन्होंने कहा कि उनकी ड्यूटी संतरी में लगी है और वह नहीं जा सकता है। तब गीता ने बताया कि वह मुंशी से कह देंगी कोई दिक्कत नहीं होगी। फिर वह गीता कुमारी के साथ चला गया। उनका सारा सामान घर में शिफ्ट करने के पहले घर की उन्होंने हमसे साफ-सफाई भी कराई।
हम कांस्टेबल हैं तो क्या, हमारी इज्जत नहीं
सामान शिफ्ट करने के साथ उन्होंने पूरे फ्लैट की सफाई भी की। फिर उस फ्लैट में पहले से नागेंद्र सर का सामान रखा हुआ था। जिसे उन्होंने दूसरे रूम में रखने को कहा। हमने इसका विरोध करते हुए कहा कि हमारी संतरी ड्यूटी है। हम इतना नहीं कर सकते हैं। तब उन्होंने कहा कांस्टेबल होकर दारोगा से मुंह लड़ाओगे। फंसा देंगे। हमने कहां कि हम कांस्टेबल हैं तो क्या, हमारी कोई इज्जत नहीं है।
चाकू और लाठी से हमला कर मारपीट
जब उन्होंने नागेंद्र सर का सामान दूसरे जगह शिफ्ट करने से मना किया तब उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। किचन से चाकू लाकर मेरे उपर हमला किया। इसके अलावा लाठी से भी मेरे सिर पर मारपीट शुरू कर दी। वहां कुछ किरायेदारों ने बीच-बचाव किया। उन्होंने मारते हुए सीढ़ी से नीचे लाई। इस बीच वह चीखते और चिल्लाते रहा कि मैडम ऐसा मत कीजिए। लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी.