30-40 परसेंट बच्चों की आंखों में प्रॉब्लम

कदमकुआं स्थित दीप लीला अपार्टमेंट में आई नेक्स्ट की ओर से आयोजित हेलो हेल्थ कैंप में लगभग 150 लोगों ने हेल्थ चेकअप करवाया। इसमें रेफ्रेक्टिव एरर, डायबिटिक रेटिनोपैथी, ग्लूकोमा, केयरिंग टूथ, ओरल हाईजीन की प्राब्लम पायी गई। मौजूद डाक्टरों की टीम ने लोगों को एडवाइस दिया कि कैसे वो अपने आई और टीथ को सेफ रख सकते हैं। 30-40 परसेंट बच्चों की आंखों में प्रॉब्लम पायी गयी, तो 70 परसेंट लोग रेफ्रेक्टिव एरर की चपेट में आ चुके हैं।

आंखों के पर्दे पर भी दिखना शुरू हो गया

आई चेकअप के दौरान यह पाया गया कि कई लोगों के डायबिटीज का असर अब उनकी आंखों के पर्दे पर भी दिखना शुरू हो गया है। आई स्पेशलिस्ट डॉ। राजीव प्रसाद और डॉ। जीवन राव की टीम ने अपार्टमेंट के सारे पेशेंट का आई चेकअप किया। वहीं, डेंटिस्ट डॉ। वकार अहमद ने एडवाइस दिया कि दिन में दो बार ब्रश जरूरी है, ताकि ओरल हाईजीन मेनटेन रह पाए। हेलो हेल्थ में डायबिटिज, थाइराइड और बीपी की भी लोगों को अपडेट जानकारी व एडवाइस दी गयी।

मैं मंथली चेकअप करवाती हूं। इस बार आईनेक्स्ट के चेकअप कैंप में ही मैंने अपना चेकअप करवा लिया। अब डॉक्टरों के यहां लंबी लाइन लगने से बच गयी। इस तरह का कैंप होते रहनी चाहिए।

पद्मा कुमारी, हाउस वाइफ

मैं पहली बार करवा रही हूं। आई नेक्स्ट की ओर से डाक्टरों की टीम आने से मुझे और बच्चों को काफी फायदा हुआ है। यह अच्छी पहल है।

रेखा, हाउस वाइफ

 

मुझे जब पता चला कि हमारे अपार्टमेंट में डाक्टर की टीम आ रहे हैं, तो मुझे काफी अच्छा लगा। घर का काम करते हुए मैंने अपनी पूरी चेकअप करवायी।

सोनम वर्मा, हाउस वाइफ

मुझे थाइराइड की प्रॉब्लम है। रेगुलर चेक करवाती हूं। कैंप में भी इसका चेकअप होता है, तो हमें इस कैंप से काफी फायदा पहुंचा है।

रश्मि गोयल, हाउस वाइफ