PATNA: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर के मीनापुर अंचल में पुलिस निरीक्षक रमेश दत्त पाण्डेय को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। इंस्पेक्टर ने एक केस को सही बताने के लिए घूस की डिमांड की थी लेकिन पीडि़त ने इसकी शिकायत निगरानी में कर दी और गिरफ्तारी हो गई।

-जांच में सही मिला आरोप

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम ने इंस्पेक्टर रमेश को उस वक्त दबोचा जब वह मीनापुर अंचल में था। पीडि़त छितर पट्टी टोला कोन्हमा के मनोज कुमार सहनी ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराया था कि पुलिस निरीक्षक मीनापुर अंचल द्वारा मीनापुर (पानापुर ओ0पी0) थाना कांड सं0-471/17 के पर्यवेक्षण में कांड को सत्य करने के लिए 10 हजार रुपए रिश्वत की मांगा जा रहा है। ब्यूरो ने जांच में रिश्वत मांगने का प्रमाण पाया ।