- सीएम ने वीडियो कांफ्रें¨सग से की कोरोना जांच की समीक्षा

-सभी जिलों के कमिश्नर और डीएम-एसपी हुए शामिल

PATNA: फ्राइडे को वीडियो कांफ्रें¨सग कर सीएम नीतीश कुमार ने म से कोविड-19 संबंधित इलाज और स्थितियों की समीक्षा की। सीएम ने आरटीपीसीआर और ट्रूनेट जांच की संख्या बढ़ाने समेत कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इच्छुक सभी लोगों की जांच सुनिश्चित की जाए। इसके लिए किट्स की पर्याप्त उपलब्धता रहे। जिलों की जनसंख्या के हिसाब से जिला अस्पतालों में आइसीयू विकसित करें। प्लाज्मा थेरेपी के लिए प्लाज्मा देने वालों को प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था होनी चाहिए। सीएम ने निर्देश दिया कि गंभीर कोराना संक्रमितों के इलाज के लिए सभी जिलों में जनसंख्या के अनुपात में जिला अस्पतालों में आइसीयू विकसित करें। उन्होंने कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या और बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक बेडों तक ऑक्सीजन पाइपलाइन की आपूर्ति सुनिश्चत करें। कोरोना जांच केंद्रों पर ऑक्सीजन जांच की भी व्यवस्था की जाए। जिन जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज ज्यादा हैं वहां जांच की संख्या को और बढ़ाएं।

इलाज के लिए तुरंत केयर सेंटर पहुंचाएं

सीएम ने कहा कि एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था रखें ताकि मरीजों को इलाज के लिए तुरंत कोविड केयर सेंटर तक पहुंचाया जाए। वैसे संक्रमित गरीब परिवार के लोग जिनके लिए घर में आइसोलेशन की व्यवस्था संभव नहीं है, उनके लिए कोविड केयर सेंटर में आइसोलेशन की व्यवस्था की जाए। बैठक के आरंभ में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि 31 जुलाई को जांच की संख्या 28,624 थी, जो आज बढ़कर 71,520 हो गयी है। हर रोज जांच की संख्या में इजाफा हो रहा है। संजीवन एप के माध्यम से हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव मनीष कुमार वर्मा भी मौजूद थे। वहीं वीडियो कांफ्रें¨सग के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सभी प्रमंडलीय आयुक्त। डीएम, रेंज आइजी, डीआइजी व जिलों के एसपी शामिल हुए।