पटना ब्‍यूरो। लम्बे इंतजार के बाद 22 मार्च से 19 साल के साकिब हुसैन आईपीएल में जलवा बिखेरने के लिए गोपालगंज के साकिब हुसैन तैयार हैं। गोपालगंज जिला के सदर प्रखंड के दरगाह मोहल्ला निवासी अली अहमद हुसैन के घर इसको लेकर माहौल खुशनुमा है। वह तेज गेंदबाज और निचले क्रम में बल्लेबाजी भी करते हैं। साकिब के पिता ने कहा कि लंबे समय से इंतजार कर रहे थे कि मेरा बेटा कब क्रिकेट खेले और हम लोग टीवी पर देखें। अब यह सपना जल्द पूरा होगा।

बिहार के तीसरे खिलाड़ी है साकिब
बिहार से ईशान किशन, मुकेश कुमार के बाद साकिब हुसैन तीसरे खिलाड़ी होंगे जो आईपीएल 2024 का हिस्सा रहेंगे और गोपालगंज से दूसरे खिलाड़ी जो अपने जिले का नाम रोशन करते हुए दिखाई देंगे। साकिब हुसैन अपने फेसबुक आईडी पर हाल में पूर्व अंतरराष्ट्रीय स्टार खिलाड़ी गौतम गंभीर के साथ एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो में काफी खुश नजर आ रहे हैं.साकिब हुसैन को आईपीएल की कामयाब टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था।

आखिरी समय में हुआ चयन
आपको बता दें कि इस बार आईपीएल 2024 नीलामी के फाइनल लिस्ट में बिहार से दो खिलाड़ी का नाम था। एक साकिब हुसैन और दूसरे बिपिन सौरव। इन दोनों का बेस प्राइस 20 लाख ही था लेकिन साकिब को केकेआर ने मौका दिया वहीं बिपिन अनसोल्ड रहें।

धोनी को मानते हैं गुरु
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज साकिब हुसैन आईपीएल की विभिन्न फ्रेंचाइजी टीमों से जुड़े रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स में नेट बॉलिंग के रूप में काम किया है। एमएस धोनी को गुरु मानते हैं। दरगाह मुहल्ला निवासी साकिब के पिता अली अहमद हुसैन पेशे से सेंटरिंग मजदूर हैं और चार भाइयों में तीसरे स्थान पर हैं। पिता अली अहमद हुसैन के अनुसार साकिब बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव रखता था। इंटर तक पढ़ाई करने के बाद साकिब क्रिकेट के दुनिया में कदम रख दिया और धीरे-धीरे आगे बढ़ते गए।