पटना(ब्यूरो)। पटना के दक्षिणी हिस्से से शहर में आने वाले सभी लोग बाइपास से ही पहुंचते हैं और यहां पर मेट्रो का कंस्ट्रक्शन वर्क चलने के कारण कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इससे बचने के लिए कुछ हद तक सर्विस लेन का प्रयोग किया जाता है। इन दोनों के बीच कड़ी का काम करते हैैं सब वे, जो बाइपास के अलग-अलग हिस्सों में बने हुए हैं, लेकिन मेन बाइपास और सर्विस लेन की कड़ी सब-वे की स्थिति बड़ी दयनीय है। यहां घुसते के साथ ही कचरे और दलदल का सामना करना पड़ता है। इस वजह से ऊपर जाम और नीचे से निकलना मुश्किल हो जाता है। बाइपास के रामकृष्णा नगर से लेकर विजय नगर तक बाइपास की पड़ताल में समस्याएं सामने आईं।

नाक पर रूमाल डाल गुजरते है

बेऊर से आगे जीरो माइल की ओर बढऩे के क्रम में सबसे पहला सब-वे रामकृष्णा नगर आता है। यहां पर दो सब-वे है और इसमें से एक बाइपास चालू है और दूसरे में कचरा और पानी भरा हुआ है। जिस लेन में पानी भरा है उसमे दलदल जैसी स्थिति बन गई है। दूसरी समस्या कचरे की है। यहां पर स्थानीय दुकानदार और मांस -मछली बेचने वाले गंदगी का अंबार लगा देते हैं। वे दलदल वाले सब-वे के पास ही कूड़ा डंप कर देते हैं। वार्ड 30 का यह इलाका शुरू से गंदगी से पटा रहता है। इसके कारण बगल वाले चालू सब-वे के पास से लोग मुंह पर रूमाल डालकर निकलने को मजबूर हैं।

यहां लेन चालू लेकिन सर्विस रोड खराब

रामकृष्णा नगर से आगे बढऩे पर सोरंगपुर बाइपास के पास भी सब-वे है। सब वे यहां ठीक है और दोनों ही लेन चालू अवस्था में हंै। सफाई भी है। लेकिन दो समस्याएं हैं। एक - सर्विस लेन वाली सड़क क्षतिग्रस्त स्थिति में है। दूसरा, यहां पर बाइपास और सर्विस लेन बीच की जगह में सड़क का किनारे का हिस्सा क्षतिग्रस्त है। बारिश के दिनों में सड़क के टूट जाने के कारण कभी भी सड़क का ऊपरी हिस्सा गिरकर सब-वे के इंटरेंस में जा सकता है, जो कि सब वे मलवा के रूप में जमा होने की संभावना होती है। वहीं, सर्विस लेन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

सब-वे है या कचरा प्वाइंट

सोरंगपुर बाइपास से आगे जगनपुरा के पास कचरा पसरा हुआ है। यहां प्रवेश करने की जगह पर ही कचरा प्वाइंट बना हुआ है। इसके कारण यहां पर दुर्गंध फैली रहती है। दरअसल, बाइपास के पास मेट्रो का कंस्ट्रक्शन वर्क चलने के कारण यहां पर मिट्टी की ढेर जमा है जो कि सब-वे के पास ही जमा कर छोड़ दिया गया है।

90 फीट के पास सब-वे जाना मुश्किल

90 फीट रोड के पास, जहां लोग कंकड़बाग से होते हुए बाइपास आते हैं वहां पर सब-वे चालू अवस्था में होते हुए भी जाने में परेशानी होती है। कारण, यहां पर सब-वे से जाने का रास्ता खड़ी ढाल वाला है। इसके कारण कई बार टू व्हीलर गाडिय़ों के स्लीप होने का खतरा रहता है। दूसरा, इस प्वाइंट पर लोगों का इस कदर आना-जाना है कि लोग रांग साइड से तेजी से आते हैं। इसके कारण लोग सेफ्टी के लिए बहादुरपुर तक जाकर ऊपर बाइपास से ही लेन चेंज करने को मजबूर हैैं। सबसे अधिक जाम इसी सब-वे में लगता है।

जगनपुरा से यू टर्न और जाम

पूरे बाइपास इलाके में जगनपुरा इलाके में ही सब-वे का दोनो लेन चालू स्थिति में है। वहां पर सबसे अधिक लोग यू-टर्न लेकर लेन चेंज के लिए आते हैं। इस वजह से जनगपुरा से ब्रह्मपुर की ओर जाने वाली अप्रोच रोड पर अमूमन जाम लगा रहता है।