-मधुबनी जिले में मुखिया से ले रहा था 55 हजार रिश्वत

MADHUBANI: मधुबनी के पंडौल प्रखंड में तैनात मनरेगा के जेई दिनेशकांत ठाकुर को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने 55 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया। दिनेश ट्यूजडे शाम 4.30 बजे मधुबनी कोतवाली चौक स्थित आवास पर पंडौल प्रखंड की सरिसब पाही पश्चिमी पंचायत के मुखिया राम बहादुर चौधरी से घूस की रकम ले रहे थे। इसी बीच जेई को निगरानी ब्यूरो के डीएसपी अरुण पासवान और समीर चंद्र झा के नेतृत्व में पटना से आई टीम ने दबोच लिया। इससे मनरेगा विभाग में हड़कंप मच गया।

आवास से रुपए के साथ अरेस्ट

विजिलेंस के डीएसपी ने बताया कि जेई मुखिया से लगातार रुपए मांग रहा था। मुखिया ने सूचना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को दी। इसके बाद टीम वहां पहुंची। मुखिया को घूस के लिए 55 हजार रुपए देकर जेई के बताए स्थान पर जाने को कहा। जेई के कहने पर मुखिया उसके कोतवाली चौक स्थित आवास पर पहुंचे। मुखिया ने जेई को रुपए दिए। कुछ ही देर में टीम पहुंची व रुपए के साथ जेई को दबोच लिया। टीम नगर थाने की पुलिस को सूचना देते हुए उसे साथ लेकर पटना चली गई। मुखिया ने बताया कि घूस नहीं देने के कारण लंबे समय से जेई पंचायत का काम नहीं कर रहा था। इसकी शिकायत निगरानी में की गई।