-एडमिट कार्ड वेबसाइट पर मार्च के दूसरे सप्ताह में किया जाएगा अपलोड क्कन्ञ्जहृन् : संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मेन)-2018 के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि सोमवार को समाप्त हो गई। जबकि शुल्क मंगलवार तक स्वीकार किया जाएगा। कैंडिडेट अपने रजिस्ट्रेशन की स्थिति मंगलवार को वेबसाइट (www.द्भद्गद्गद्वड्डद्बठ्ठ.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ) पर देख सकते हैं। यदि किसी कारण शुल्क जमा नहीं हुआ है तो मंगलवार को राशि स्वीकार की जाएगी। शुल्क जमा होने की स्थिति में एकनॉलेजमेंट कॉपी प्रिंट हो सकेगी। शुल्क का भुगतान क्रेडिट या डेबिट कार्ड से करने पर स्वीकृति (श्रद्म) नहीं दिखने की स्थिति में दोबारा भुगतान करना होगा। यदि पहले राशि चली गई है तो सात से 10 दिनों बाद अकाउंट में लौट आएगी। स्वीकृति की स्थिति में एकनॉलेजमेंट कॉपी सुरक्षित रख लें।

8 अप्रैल को होगी परीक्षा

निर्धारित शुल्क पर निर्धारित जीएसटी भी अभ्यर्थियों को देय है। ऑफलाइन परीक्षा आठ अप्रैल तथा ऑनलाइन 15 और 16 अप्रैल को होगी। प्रवेश पत्र वेबसाइट पर मार्च दूसरे सप्ताह में अपलोड किया जाएगा। परीक्षा केंद्र की जानकारी प्रवेश पत्र के माध्यम से ही अभ्यर्थियों को दी जाएगी। 'आंसर की' 24 से 27 अप्रैल तथा पेपर वन की ऑल इंडिया रैंक 30 को जारी होगी।