पटना ब्यूरो। जीसस एंड मेरी एकेडमी स्कूल को दिल्ली में आयोजित पांच सितारा होटल में कल्चर ऑफ अचीवर संस्था की ओर से द बेस्ट ऑल राउंडर स्कूल सम्मान से सम्मानित किया गया। ये सम्मान स्कूल के डिप्टी डायरेक्टर अभिषेक पैट्रिक को शिक्षाविद आनंद कुमार के हाथों मिला। इस सुखद क्षण में अभिषेक पैट्रिक उत्साहित होते हुए यह संकल्प लिया कि स्कूल हमेशा अपने स्टूडेंट्स द्वारा समाज एवं देश के नवनिर्माण के लिए कृत संकल्पित रहेगा और इसके लिए राष्ट्रहित में अनेक कार्यक्रमों का संचालन करता रहेगा। इस अवसर पर वहां उपस्थित गूगल ब्याय कौटिल्य पंडित ने भी विद्यालय के निरंतर प्रयास और समर्पित मेहनत के लिए इनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की। प्रिंसिपल पूजा एन शर्मा ने कहा कि इस सम्मान से स्कूल और स्कूल में पढऩे वाले बच्चों का मनोबल बढ़ेगा।