पटना (ब्यूरो)। नीट की काउंसलिंग में हो रही देरी को लेकर सभी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने बुधवार को ओपीडी कार्य का बहिष्कार किया। इस वजह से पेशेंट्स को दिनभर परेशानी का सामना करना पड़ा। इलाज के लिए पेशेंट और उनके परिजन डॉक्टर को खोजते रहे लेकिन वे नहीं मिले। हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टर सुबह 10 बजे से पीएमसीएच, एनएमसीएच में पोस्टर बैनर लेकर प्रदर्शन करना शुरू किया। पीएमसीएच में उन्होंने घूम-घूम ओपीडी में काम को प्रभावित किया। हालांकि, जूनियर डॉक्टरों के काम पर नहीं आने से सीनियर डॉक्टरों ने पीएमसीएच में ओपीडी की कमान संभाली। इसके बावजूद कई पेशेंट को मायूस होकर लौटना पड़ा। हड़ताल का सबसे ज्यादा असर रेडियोलॉजी विभाग पर हुआ। यहां काम पूरी तरह से ठप रहा। यहां अल्ट्रासाउंड और एक्सरे कराने के लिए सैकड़ों की संख्या में पेशेंट आए थे। उन्हें बिना जांच कराए ही लौटना पड़ा।

आंदोलन जारी रहेगा
हड़ताली डॉक्टरों का कहना है कि हमारा आंदोलन जारी रहेगा। हड़ताल पर गए सभी जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि काउंसलिंग में देर होना उचित नहीं है। बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने बताया कि हड़ताल अनिश्चितकालीन है। इमरजेंसी सेवा बाधित नहीं की जाएगी।

घूम-घूमकर बंद कराया
पीएससीएच में ओपीडी की समय शुरू होते ही जूनियर डॉक्टरों ने स्त्री एवंं प्रसूति विभाग, मेडिसिन विभाग, चर्म रोग विभाग, रेडियोलॉजी विभाग सहित सभी विभागों में जा -जा कर कार्य बहिष्कार की घोषणा की। इस दौरान वहां मौजूद जूनियर डॉक्टरों से हड़ताल में शामिल होने के लिए आग्रह किया। जिसके बाद अस्पताल के सभी जूनियर डॉक्टर एकजुट होकर ओपीडी सेवा पूरी तरह से बहिष्कार किए।

व्हील चेयर पर आए दिखाने
पीएससीएच के चर्म रोग विभाग में अपने भाई को व्हील चेयर पर इलाज के लिए लेकर आए सूरज ने बताया कि ड्रेसिंग के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। विभागों में अफरातफरी का माहौल है। इलाज करने के लिए कोई नहीं दिखा। हड़ताल का हवाला देकर गेट से ही गार्ड सबको लौटा दे रहा था। किसी तरह से भाई की ड्रेसिंग हो पाई।

नहीं हो पाया अल्ट्रासाउंड
मसौढ़ी से आए सोनी ने बताया कि पिछले दो दिनों से अल्ट्रासाउंड के लिए चक्कर लगा रही हूं। अस्पताल आने के बाद पता चला कि जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर है। सीनियर के पास गार्ड जाने नहीं दिया। अधिकारियों से बात की तो पता चला कि जूनियर डॉक्टर ही अल्ट्रासाउंड करते हैं। इसलिए आज होना संभव नहीं है।

एक्सरे के लिए करते रहे इंतजार
वैशाली से आए मनोहर राय रेडियोलॉजी विभाग के बाहर एक्सरे के लिए इंतजार करते रहे। पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे मनोहर ने बताया कि बैठना संभव नहीं है इसलिए विभाग के बाहर लेट गया हूं। पीएमसीएच में अगर इस तरह धरती के भगवान हड़ताल पर चले जाएंगे तो मरीजों को भगवान के उपर से विश्वास उठ जाएगा।

कोई इलाज करा दो
आरा से आए सुभाष यादव हाथों में सीरिंज लगा हुआ था। वे इलाज के लिए इधर -उधर भटक रहे थे। सुभाष ने बताया कि हड़ताल शुरू होने से पहले जैसे तैसे एक्सरे तो हो गया मगर इलाज कौन करेगा। विभाग में जाने के बाद पता चला कि डॉक्टर साहब अभी हड़ताल पर है। गार्ड ने ये कहकर चलता किया कल आइए गा इलाज हो जाएगा।