पटना(ब्यूरो)। स्वच्छ व सुंदर अपना हो पटना, मिशन को कामयाब करने के लिए नगर निगम निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में अजीमाबाद और पटना सिटी अंचल द्वारा सोमवार को चकाचक मार्केट अभियान की शुरूआत की गयी। दोनों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर विशेष वाहन को अभियान के लिए रवाना किया। इस दौरान ढोल मंजीरा के साथ माइक से मंडी कच् स्वच्छ रखने के लिए व्यवसायियों तथा दुकानदारों को जागरूक किया गया।

कम से कम पांच सौ जुर्माना

कार्यपालक पदाधिकारी डा। नुरुलहक शिवानी एवं मोहम्मद फिरोज ने बताया कि चकाचक मार्केट अभियान के तहत निगम के प्रयासों को सफल बनाने में बाधक बनने वाले कारोबारियों व दुकानदारों को न्यूनतम पांच सौ रुपया जुर्माना लगाया जाएगा। चलंत दुकानें जब्त कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सब्जी, फल, मछली के साथ व्यवसायिक मंडियों से निकलने वाले कचरा को दुकानदार अपने पास रखे कूड़ादान में जमा करेंगे। शाम चार बजे से लेकर रात्रि दस बजे तक निगम के विशेष वाहन के वहां पहुंचने या खड़े वाहन में कूड़ा डालना होगा ताकि मंडच् स्वच्छ बनी रहे। ऐसा न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

13 जगहों पर पहुंचेंगे वाहन

पटना सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद फिरोज ने बताया कि चकाचक मार्केट अभियान के तहत 21 चिह्नित जगहों में से 13 जगहों पर बड़े वाहन निर्धारित समय में पहुंचेंगें और आठ ई रिक्शों को सब्जी मार्केट में खड़ा रखा जाएगा। वहीं अजीमाबाद अंचल के कार्यपलाक पदाधिकारी डा। नुरुलहक शिवानी ने बताया कि चिह्नित जगहों के लिए 22 वाहन की व्यवस्था की गयी है। गायघाट सब्जी मंडी, शेरशाह रोड स्थित कत्थक तल मंडी, अगमकुआं स्थित सब्जी मंडी, गुलजारबाग स्थित झंगड़ी हाट मंडी, मीनाबाजार सब्जी मंडी, खाजेकलां सब्जी मंडी, नून का चौराहा चमड़ा मंडी, अगमकुआं स्थित कन्या मंदिर के समीप, मीनाबाजार से पहाड़ी मोड़, पश्चिम दरवाजा से मीना बाजार, गुड़ की मंडी होते हुए हनुमान मंदिर शेरशाह पथ समेत पटना सिटी की मंडियों को चिह्नित किया गया है।