पटना(ब्यूरो)। पटना के खुशरूपुर में दलित महिला से दरिंदगी के मामले में पुलिस ने मेन अरोपी को अरेस्ट कर लिया है। पटना एसपी रूरल सैयद इमरान मसूद ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी प्रमोद सिंह की गिरफ्तारी फतुहा ब्लॉक परिसर के नजदीक से किया गया है। वहीं इस मामले के दूसरे आरोपी अंशु की गिरफ्तारी के लिए रेड जारी है। एसपी रूरल के अनुसार इस मामले में प्रमोद सिंह, अंशु कुमार के अलावे चार अज्ञात लोगों पर भी केस दर्ज कराया गया था। चार अन्य लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। इस मामले में 72 घंटे के अंदर आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है।
पुलिस जांच में निर्वस्त्र करने की पुष्टि नहीं
प्रमोद सिंह ने महिला के साथ मारपीट की बात स्वीकारी है। लेकिन उसने निर्वस्त्र करने या पेशाब पिलाने की बात से इनकार किया है। एसपी रूरल ने बताया कि अभी तक पुलिस जांच में महिला को निर्वस्त्र करने या पेशाब पिलाने की बात सामने नहीं आई है। हालांकि इस मामले में महिला की ओर से निर्वस्त्र करने और पेशाब पिलाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है। एसपी रूरल के अनुसार घटना के दिन दस बजे रात में डायल 112 की गाड़ी मोसिमपुर गांव में पहुंची थी। उस समय मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने बताया है कि महिला की ओर से उन्हें निर्वस्त्र करने या पेशाब पिलाने की बात नहीं कही गई थी।
वायरल वीडियो की होगी जांच
वहीं आठ सेकेंड के एक कथित वीडियो की भी चर्चा हो रही है। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार इस वीडियो में महिला अपना कपड़ा संभालते हुए आरोपी के घर से निकल रही है। एसपी रूरल ने बताया कि पुलिस को अगर यह वीडियो उपलब्ध कराया जाता है तब वे इसे जांच का हिस्सा बनायेंगे।
ब्याज पर पैसा लगाता है आरोपी
आरोपी प्रमोद सिंह ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि पैसे का लेनदेन महिला के साथ था। इसके अलावे वह अन्य लोगों को भी ब्याज पर पैसा उपलब्ध करवाते थे। महिला की ओर से 15 सौ रुपये लेने की बात कही गई है। वहीं आरोपी प्रमोद ने पुलिस से बताया है कि उन्होंने महिला को 15 हजार रुपए दिया था। एसपी रुरल ने बताया कि उस एरिया में ब्याज पर पैसा लेन-देन पर लगाम लगाई जायेगी। वहीं ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई होगी जो पैसा देकर लोगों से उंची ब्याज लेते हैं।