पटना (ब्यूरो)। राजद प्रमुख लालू प्रसाद को अच्छी चिकित्सा के लिए अब दिल्ली भेजा गया है। उन्हें एम्स के डाक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। अपने सरकारी आवास में सीढिय़ों से गिरने और कंधे में फ्रैक्टर के बाद उन्हें सोमवार को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तबसे उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अस्पताल जाकर उनका हाल जाना और एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजने की व्यवस्था कराई। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी तेजस्वी यादव को फोन कर लालू के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी।

राबड़ी देवी पहुंच चुकी हैं दिल्ली
ऑक्सीजन सपोर्ट पर चल रहे लालू प्रसाद को पटना से शाम सात बजे एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया। उनके साथ मीसा भारती और तेजप्रताप यादव थे। तेजस्वी यादव, पत्नी राजश्री यादव एवं राबड़ी देवी पहले ही दिल्ली पहुंच चुकी हैैं। इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अस्पताल के आईसीयू यूनिट में पहुंचकर लालू प्रसाद का हाल जाना। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, विधायक तेजप्रताप यादव एवं सांसद मीसा भारती के साथ डाक्टरों से भी पूरी जानकारी ली।

जल्द स्वस्थ होने की कामना
बाद में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि लालू की स्थिति पहले से बेहतर है। उन्हें अच्छी चिकित्सा के लिए दिल्ली भेजा जा रहा है। अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी मैैंने फोन करके जानकारी ली थी। ईश्वर से प्रार्थना है कि जल्द स्वस्थ हो जाएं। युवा अवस्था से ही लालू प्रसाद जी से हमारा संबंध है। सरकारी खर्च पर इलाज कराने से संबंधित सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए पहले से ही नियम बना हुआ है। सबकुछ सरकार करेगी। हमारी कामना है कि लालू प्रसाद जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।

तेजस्वी ने जताया आभार
तेजस्वी यादव ने लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की चिंता करने के लिए सभी दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि हम उन सबके प्रति कृतज्ञ हैैं, जिन्होंने कठिन समय में फोन किया और अपनी सहानुभूति व्यक्त की। लालू के अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही मुख्यमंत्री संपर्क में हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका वाड्रा गांधी का भी फोन आया था। लालू किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर जाने वाले थे, लेकिन अब दिल्ली के डाक्टरों के सुझाव के अनुसार ही जाना होगा।