पटना(ब्यूरो)। विपक्षी एकजुटता की महाबैठक में शामिल होने एक दिन पहले गुरुवार को पटना पहुंची बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आते ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से राबड़ी के 10 ,सर्कुलर रोड स्थित आवास पर मुलाकात की। आदर भाव से उन्होंने लालू प्रसाद का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान राबड़ी देवी व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। लालू प्रसाद से मिलकर लौटने के क्रम में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा- लालूजी अभी भी बहुत तगड़ा है, भाजपा के खिलाफ अच्छे से लड़ सकते हैं। ममता के साथ उनके भतीजे अभिषेक भी आए हैं। उन्होंने सबसे पहले लालू प्रसाद से उनकी तबियत के बारे में पूछा।

एक साथ लड़ेंगे

ममता ने कहा कि हमलोग आए हैं एक साथ लडऩे के लिए। वन इज टू वन के तहत एक परिवार की तरह लड़ेंगे। बैठक के बाद ही इस बारे में कुछ कह पाएंगी। अरङ्क्षवद केजरीवाल द्वारा महाबैठक में पहले केंद्र सरकार के अध्यादेश की चर्चा के संबंध में बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी वह इस बारे में कुछ नहीं कहेंगी। बंगाल में सीपीएम के साथ कांग्रेस के लडऩे पर उन्होंने कहा कि जो नीति बनेगी वह सभी के लिए होगी।

लालू की बहुत इज्जत करते हैैं

ममता बनर्जी ने कहा कि लालू प्रसाद की हम बहुत इज्जत करते हैं। बहुत दिन उनको जेल में भेजा। हास्पिटल में थे। तबियत ठीक नहीं थी। आज उन्हें देख कर आज अच्छा लगा। बिहार में पहुंच कर उन्हें बहुत अच्छा लगता है। बिहार का नालंदा, मधुबनी व यहां की मिठाई उन्हें बहुत अच्छा लगती है।

लालू प्रसाद से अपने पुराने रिश्ते की चर्चा करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि एक दिन लालू प्रसाद संसद में भाषण दे रहे थे कि प्याज का दाम बढ़ गया आलू का भाव बढ़ गया, सभी चीज का दाम बढ़ गया है। हम भी सांसद थे। हमने उनसे पूछा कि राबड़ी जी का दाम क्या है? लालू प्रसाद ने कहा -सबसे ज्यादा है।